होम / Gwalior News: कांग्रेस और कम्युनिस्ट कार्यकर्ताओं में हुई जमकर तू तू मैं मैं, जानें क्या है पूरा मामला 

Gwalior News: कांग्रेस और कम्युनिस्ट कार्यकर्ताओं में हुई जमकर तू तू मैं मैं, जानें क्या है पूरा मामला 

• LAST UPDATED : February 29, 2024

India News (इंडिया न्यूज़),Gwalior News: किसान आंदोलन के समर्थन में दोनों पार्टियां फूलबाग चौराहे पर अलग-अलग धरना प्रदर्शन कर रही थी इस बीच कांग्रेसियों और कम्युनिस्ट कार्यकर्ताओं में जमकर तू तू मैं मैं हुई। इस विवाद की वजह बना दोनों पार्टियों का धरना स्थल पर तेज आवाज में माईक पर अपनी अपनी बात रखना था। जब मौके पर पुलिस आई तब मामला शांत हुआ।

दोनों पक्षों में जमकर विवाद 

किसान आंदोलन के समर्थन में दोनों पार्टियां फूलबाग चौराहे पर अलग-अलग धरना प्रदर्शन कर रही थी इस बीच धरने को संबोधित करने के दौरान कम्युनिस्ट पार्टी की स्टूडेंट विंग एसयूसीआई कार्यकर्ताओं की माईक पर नारेबाजी से कांग्रेस नेता परेशान थे। बता दें कि बार बार माइक पर तेज आवाज हो रही और नारेबाजी से तंग आकर कांग्रेस कार्यकर्ता एसयूसीआई धरने पर पहुंच गए। बातों बातों में विवाद बढ़ गया विवाद। फिर दोनों पक्षों में जमकर तू तू मैं मैं हुई।

पुलिस ने मामला किया शांत 

यह मामला बढ़ता देख वहां पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में पुलिस ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को शांत कराया। वहां धरना दे रहीं दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठाए। एक ही समय में दोनों पार्टियों को एक ही स्थान पर धरना प्रदर्शन की अनुमति देने कोअनुचित बताया है।

ये भी पढ़ें :