India News (इंडिया न्यूज़),Gwalior News: ग्वालियर के योग थेरिपिस्ट की चीन में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह 8 महीने पहले ही नौकरी के लिए बीजिंग गया हुआ था। पिछले बुधवार को उसने फैमिली से वीडियोकॉल पर बात हुई थी, जिसके बाद उसका फोन बंद आने लगा। जब पिरजनों ने सीनियर अधिकारियों से संपर्क किया तो युवक ने सुसाइड कर लिया बताया गया। जिसके बाद इस मामले की जांच की मांग की जा रही है।
बता दें कि माधौगंज थाना के निवासी सुरेन्द्र कुशवाह टैक्सी ड्राइवर है। उनका इकलौता बेटा योग थेरिपिस्ट है। फरवरी के महीने में चीन के बीजिंग से योग सेंटर में नौकरी के लिए ऑफर मिला था। युवक ने ऑफर को अपने करियर का टर्निंग प्वाइंट मानकर प्रबल नौकरी करने के लिए चीन चला गया। सब ठीक-ठाक चल रहा था, कुछ दिनों से उसका फोन बंद आने लगा है। परिजनों को शक हुआ तो तब पूरे मामले का खुलासा किया गया।
मृतक प्रबल के परिवार ने चीन की कंपनी सू-चाइन व मिस रोजी से संपर्क किया। वैसे रोजी प्रबल की दोस्त बताई जा रही है। रोजी और प्रबल की मुलाकात पतंजली योग सेंटर में हुई थी। कंपनी के लोगों ने परिजनों का फोन नही उठाया। बीते शनिवार को जब संपर्क हुआ, तो उन्होंने बताया गया कि प्रबल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। इस बात की सूचना मिलते ही पूरा परिवार सदमें में है। साथ ही दूतावास से परिजन मदद की गुहार लगा रहे है।
योग थेरेपिस्ट की मौत के खुलासे के बाद से अब तक परिजन शव पाने के लिए भारतीय दूतावास से लगातार संपर्क कर रहे हैं। दूतावास द्वारा शव डेढ़ महीने के अंदर आना बताया गया है। वहीं, परिजनों का आरोप है कि उसके सीनियर अधिकारियों ने उसे जहर देकर फांसी पर लटकाया है।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…