होम / Gwalior: चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने पकड़े, तीन वाहन चोर

Gwalior: चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने पकड़े, तीन वाहन चोर

• LAST UPDATED : February 25, 2023

MP NEWS: डबरा पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान तीन वाहन चोरों को पकड़ा है। इनके पास से चार मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की है। साथ ही इनसे पूछताछ भी की जा रही है ताकि और चोरियों का भी पता लगाया जा सके।

  • चेकिंग पॉइंट पर पकड़े गए 3 संदिग्ध लोग
  • आरोपियों से की जा रही है पूछताछ

चेकिंग पॉइंट पर पकड़े गए 3 संदिग्ध लोग

आपको बता दें कि डबरा नगर में वाहन चोर सक्रिय हैं और आए दिन शादी समारोह से वाहन चोरी हो रहे थे। इसी के चलते पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते बीती रात पुलिस ने नगर के चौराहे पर चेकिंग पॉइंट लगाया तो 3 लोग संदिग्ध लगे। जब वह मोटरसाइकिल से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा सके तो पुलिस ने सख़्ती के साथ पूछताछ की, तो पता चला कि वह वाहन चोर है और जो मोटरसाइकिल उनके पास है वह भी चोरी की है।

आरोपियों से की जा रही है पूछताछ

उसके बाद पुलिस ने पता लगाया तो मालूम चला कि दो मोटरसाइकिल कंपू थाने की हैं तो एक मुरार थाना क्षेत्र की हैं। चोरों के बारे में बता दें कि इनमें से एक डबरा का, एक पिछोर का और एक ग्वालियर का बताया जा रहा है। पुलिस इनका रिकॉर्ड भी निकाल रही है ताकि पता चल सके कि अब तक यह कहां कहाँ वारदात को अंजाम दे चुके हैं। इस संबंध में एसडीओपी विवेक शर्मा का कहना है कि चेकिंग के दौरान तीन वाहन चोर पकड़ में आए हैं। इनसे मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। पूछताछ की जा रही है, ताकि और भी चोरियों का पता लग सके।