होम / Gwalior: ग्वालियर में 43 हजार संदिग्ध मतदाता सामने आने के बाद प्रशासनिक अमले में मचा हड़कंप

Gwalior: ग्वालियर में 43 हजार संदिग्ध मतदाता सामने आने के बाद प्रशासनिक अमले में मचा हड़कंप

• LAST UPDATED : December 13, 2022

MP NEWS:ग्वालियर जिले की वोटर लिस्ट में 43 हजार संदिग्ध मतदाता सामने आने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। दरअसल, चुनाव के लिए जिले की वोटर लिस्ट के पुनर्निरीक्षण का काम चल रहा है। पुनर्निरीक्षण के दौरान वोटर लिस्ट को सॉफ्टवेयर से मिलान किया गया तो सॉफ्टवेयर ने लिस्ट में ग्वालियर जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों में 43 हजार 734 मतदाता संदिग्ध पाए गए।

ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में सामने आए 11 हजार संदिग्ध मतदाता

सॉफ्टवेयर ने इन मतदाताओं को एक जैसे मिलते-जुलते चेहरे के आधार पर संदिग्ध माना है। वहीं, 40 मतदाता ऐसे भी हैं जिनमें नाम, पिता के नाम और पते एक ही पाए गए हैं। इतनी बड़ी तादाद में संदिग्ध मतदाता सामने आने के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय इसके वेरिफिकेशन में जुट गया है। सबसे ज्यादा 11 हजार संदिग्ध मतदाता ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में मिले हैं। वहीं, ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में भी दस हजार के करीब संदिग्ध मतदाता सामने आए हैं।

सत्यापन के बाद बचे हुए संदिग्ध मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे मतदाता सूची से

उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेपी गुप्ता ने बताया, जिले की वोटर लिस्ट में जो संदिग्ध मतदाता मिले हैं, उनके वेरिफिकेशन का काम शुरू किया जा रहा है। इसके लिए ARO असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर और BLO बूथ लेबल ऑफिसर मिलकर सत्यापन का काम कर रहे हैं। सत्यापन के बाद बचे हुए संदिग्ध मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे।

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची के पुनर्निरीक्षण का काम चल रहा है। 4 जनवरी को अंतिम सूची प्रकाशित होगी, उससे पहले सभी दावे आपत्ति और संदिग्ध मतदाताओं के मामले में सत्यापन किया जाएगा।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT