होम / Gwalior Trade Fair: 25 दिसम्बर से शुरू होगा ग्वालियर मेला

Gwalior Trade Fair: 25 दिसम्बर से शुरू होगा ग्वालियर मेला

• LAST UPDATED : November 15, 2022
Gwalior Trade Fair: मध्यप्रदेश में ग्वालियर व्यापार मेला पूरी भव्यता के साथ 25 दिसम्बर से आयोजित किया जाएगा। आखिरकार इस मेले को लेकर असमंजस की स्थिति खत्म हो ही गई है। इसका फैसला भोपाल में उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में लिया गया। बैठक मेें सम्मलित होने के लिए मेला सचिव निरंजन श्रीवास्तव एवं मेला के अन्य कर्मचारी भी भोपाल पहुंचे तथा कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी वर्चुअल रुप से बैठक से जुड़े।

यह पहला अवसर है कि जब ग्वालियर व्यापार मेला आयोजन को लेकर भोपाल में बैठक आयोजित की गई है। मेला की जो तारीख घोषित की है, उतने कम समय में मेला लगाना प्राधिकरण के लिए एक चुनौती होगी। मेला आयोजन के लिए अभी 40 दिन शेष है, हालांकि यह समय आयोजन की तैयारियों के लिए कम भी नहीं हैं।

यह भी पढ़े: Bhind: दंदरौआ धाम में अचानक मची भगदड़,अनेक लोग दबे, एक की मौत!

बिजली, पानी, सफाई, सुरक्षा और वाहन पार्किंग का ठेका किया जाएगा। इसके लिए टेंडर होगा, जिसकी प्रक्रिया अगले एक सप्ताह में पूरी कर दी जाएगी। इसके अलावा मेला में टूटी पड़ी दुकानों के मरम्मत का काम भी किया जाना है। इसके लिए भी टेंडर किया जाएगा।

गौरतलब है कि कोरोना के कारण मेला प्रभावित हो रहा था। जिसके चलते 2019 में चलता मेला उखाड़ना पड़ा और पिछले दो वर्ष से कोरोना संक्रमण की वजह से मेला नहीं लगा है। इस तरह तीन वर्ष बाद मेला में फिर से रौनक लौटेगी, जिसमें हजारों दुकानदारों को फायदा होगा, वहीं लाखों लोगों की खुशीयां वापिस लौटगी साथ ही लोगों को मेला का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़े: RTO Indore:आटो में तीन सवारी बैठाने पर होगी कड़ी कार्रवाही, आटो रिक्शा संचालन के लिए नए नियम जाने यहां