होम / ग्वालियर: पारंपरिक दंगल का आयोजन, महिला-पुरुष पहलवानों ने दिखाए अपने दावपेंच

ग्वालियर: पारंपरिक दंगल का आयोजन, महिला-पुरुष पहलवानों ने दिखाए अपने दावपेंच

• LAST UPDATED : April 8, 2023

ग्वालियर के बिलौआ में आज पारंपरिक दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें अपने दावपेंच दिखाने देशभर के कोने-कोने से महिला एवं पुरुष पहलवान बिलौआ पहुंचे। जिसमें देश की बेटियों ने दंगल में पुरुष पहलवानो साथ हाथ आजमाते हुए उन्हें धूल भी चटाई है।

  • देश की बेटियों ने बेटों को चटाई धूल
  • पहलवानों के लिए पुरुस्कार राशी
  • आयोजन कर्ता समिति

देश की बेटियों ने बेटों को चटाई धूल

पुरुष पहलवान को हराने वाली पंजाब की पहलवान अंशिका का कहना था कि आज के समय में बेटी किसी से कम नही है। चाहे फिर वो कोई भी छेत्र हो उन्हें फर्क नही पड़ता है की उनकी कुश्ती किसी महिला पहलवान से है या फीर कीसी पुरुष से वो केवल अपने खेल पर ध्यान देती है। उसी का नतीजा है की आज उन्होंने एक पुरुष पहलवान को हराया है। आगे वो देश के लिए खेलना चाहती है।

पहलवानों के लिए पुरुस्कार राशी

बिलौआ में दंगल का आयोजन बिलौआ की सिद्धेश्वर युवा समिति द्वारा किया गया। जिसमें निम्न वर्ग के पहलवानों के लिए पुरुस्कार राशी 1100 रुपय से लेकर उचवर्ग के पहलवानो के लिए 21 हजार और 31 हजार तक रखी गईं। वही देश के अलग-अलग राज्यों से आए पहलवान बिलौआ में आयोजित हुए दंगल को देखकर खासा उत्साहित नजर आएं।

आयोजन कर्ता समिति

वहीं पर आयोजित किए गए दंगल के विषय में आयोजन कर्ता समिति के सदस्यों का कहना था कि आज जो दंगल का आयोजन बिलौआ में किया गया। इस दंगल का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को उभारने के लिए किया जा रहा है। हमारे देश का पारंपरिक खेल कुस्ती जो आज युवाओं में अपना अस्तित्व खोता जा रहा है। इस आयोजन के माध्यम से युवाओं को पुनः इस तरफ आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT