इंडिया न्यूज़, ग्वालियर:
Gwalior’s Daughter Returned from Ukraine यूक्रेन से भारत आने वाली आखिरी फ्लाइट से ग्वालियर की रहने वाली आफरीन(Afreen) सकुशल भारत पहुंच गई। एयरपोर्ट पर अपने परिजनों से मिलते ही वह इतनी भावुक हो गई कि उसकी आंख से आंसू छलकने लगे। परिवार भी उसकी सलामत वापसी पर सरकार का शुक्रिया अदा कर रहा था। लेकिन आफरीन पीछे बचे साथियों की सलामती की दुआ करती नजर आई। हवाई अड्डे पर आफरीन ने बताया कि यूक्रेन में ग्वालियर के ही दो छात्र पियूष सक्सेना(Piyush Saxena ) पुत्र तरुण सक्सेना व अजय सिंह(ajay singh) पुत्र महिपाल अभी भी वहां फंसे हुए हैं जो उसके साथ ही एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे।
आफरीन ने बताया कि वह ग्वालियर के घोसीपुरा शिंदे की छावनी की रहने वाली है और 2016 में उसने यूक्रेन की सुमी यूनिवर्सिटी(Sumi University) में दाखिला लेते हुए एमबीबीएस(MBBS) की पढ़ाई शुरू की थी। जो कि इसी साल जून में पूरी होनी थी। अब कुछ ही दिनों के बाद उसके पेपर भी थे जो कि वह ऑफ़लाइन देना चाहती थी। लेकिन उससे पहले ही देश पर जंग के बादल मंडरा गए और उसे वहां से निकलना पड़ा।
आफरीन ने बताया कि मेरे पिता ने मेरी वापसी की टिकट मंगलवार को ही बुक करवा दी थी, इसके बाद मैं कीव से भारत (india) आने वाली आखिरी फ्लाइट से भारत आ गई। हालांकि एक और विमान भारतीयों को लेने के लिए यूक्रेन जा रहा था। लेकिन जंग शुरू होने के कारण उसे बीच रास्ते से वापस लौट आया।