होम / H3N2 Virus: बच्चों और बुजुर्गों में H3N2 वायरस बना जानलेवा, सावधानी बरतने की जरूरत

H3N2 Virus: बच्चों और बुजुर्गों में H3N2 वायरस बना जानलेवा, सावधानी बरतने की जरूरत

• LAST UPDATED : March 18, 2023

H3N2 Virus: कोरोना और उसके नए वेरियंट के बाद अब देश में H3N2 वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। आए दिन इस वायरस के नए मामले देखने को मिल रहे हैं। इस वायरस की सबसे ध्यान देने वाली बात यह है कि यह बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा अपनी चपेट में लेता है। इसमें बच्चों को चार से पांच दिनों तक सर्दी-जुकाम बुखार होता है।

  • बच्चों और बुजुर्गों में H3N2 वायरस बना जानलेवा
  • सावधानी बरतने की है जरूरत
  • 58 साल पुराना है वायरस
  • राजधानी में तेजी से बढ़ रही है मरीजों की संख्या

इसी वजह से स्वास्थ्य विभागों की नींद उड़ गई है। इसी बीच डॉक्टर ने यह भी कहा है कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों के अंदर वायरस तेजी से फैला रहा है। जिसके चते बच्चों को आईसीयू तक में रखने की नौबत आ गई है।

राजधानी में तेजी से बढ़ रही है मरीजों की संख्या

एमपी की राजधानी में सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। एम्स भोपाल में एक मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जिसके चलते इसकी संख्या बीते 24 घंटों में तीन हो गई थी। वहीं विभाग का कहना है कि लोगों को इससे डरने की जरुरत नहीं है, लेकिन सावधानी जरूरी है।

58 साल पुराना है H3N2 Virusवायरस

डॉकटरस का कहना है कि पहले जो सर्दी जुकाम बुखार चार से पांच दिनों में ठीक हो रहा था। वह अब 10 से 12 दिनों तक भी चल रहा है। जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत तो है। उन्होंने बताया कि यह वायरस कोई नया नहीं, बल्कि 58 साल पुराना है। सबसे पहले यह वायरस करीब 1965 में सामने आया था। तब से इसका लगातार स्ट्रेन बदल रहा है।

ये सावधानियां बरतें

डाक्टरों के मुताबिक, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को भीड़-भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचाव करें। मास्क का प्रयोग करें, हाथों को समय-समय पर सैनेटाइज करते रहें। यदि परिवार में किसी भी व्यक्ति को संक्रमण होता है तो उसका मास्क पहनना अनिवार्य है। बाहर से आने के बाद हाथों को सैनिटाइज जरूर करें। साफ-सफाई का ध्यान रखें।

बच्चों के लिए टीकाकरण

इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के मुताबिक 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को H3N2 से बचाने के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। जिसमें 6 महीने से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण के लिए जरूर ले जाना चाहिए और हर बरसात से पहले भी उनका टीकाकरण होना चाहिए। इस काम से H3N2 वायरस होने की संभावनाओं को कम किया जा सकता है और लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती हैं।

ये भी पढ़ेंRasha Thadani & Amaan Devgan : रवीना टंडन की लाडली और अजय देवगन के भांजे की डेब्यू फिल्म की शूटिंग हुई शुरु