होम / परिवार से प्रताड़ित दंपत्ति ने खाया ‘जहर’, महिला की मौत! युवक अस्पताल में भर्ती….

परिवार से प्रताड़ित दंपत्ति ने खाया ‘जहर’, महिला की मौत! युवक अस्पताल में भर्ती….

• LAST UPDATED : June 21, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), The couple consumed ‘poison’ , इंदौर: इंदौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां एक दंपती ने अपने माता पिता और भाई से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिल रही है कि आत्महत्या से पहले दंपत्ति ने The couple consumed ‘poison एक वीडियो बनाया और उसमे इतना कहकर जहर खा लिया कि मेरे मां-बाप और मेरे भाई ने हमें बहुत परेशान कर रखा है।

दो बेटियां होना गुनाह है क्या? हमारी मौत के जिम्मेदारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।  जहर खाने के बाद इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई। वही पति एमवाय अस्पताल में भर्ती है। जहा उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   

पति-पत्नी ने खाया जह़र

घटना द्वारकापुरी क्षेत्र के कुंदन नगर की है। यहाँ  रहने वाले हेमंत ढोलिया (35) और उसकी पत्नी पूजा (30) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। जहां इलाज के दौरान पत्नी पूजा की मौत हो गई। वहीं पति हेमंत की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। जह़र खाने के बाद हेमंत का बड़ा भाई  जितेश दोनों को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा। उन्होंने ही डॉक्टरों को बताया कि दोनों ने जहर खा लिया है।

मां-बाप और भाई को ठहराया दोषी

बताया जा रहा है। वहीं दम्पति ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया जिसमे उन्होंने अपनी मौत जा जिम्मेदार अपने माँ बाप को ठहराया है। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कहीं है। परिवार के लोगों के मुताबिक हेमंत और जितेश एक ही घर में ऊपर-नीचे रहते हैं। यह घर उनके पिता ने बनाया था। इसमें जितेश पार्टीशन करना चाहता था। हेमंत इस बात को लेकर राजी नहीं था। इस मामले में हेमंत ने जनसुनवाई में शिकायत की थी।

दो बीटीयों के कारण करते थे परेशान

मंगलवार को जितेश के परिवार को जनसुनवाई में बुलाया गया था। अपर कलेक्टर ने आपसी सहमति से मामले को निपटाने की बात कही थी। वही हेमंत का कहना था की माँ बाप और भाई दो बेटीयां होने के बाद से लगातार उन्हें परेशान कर विवाद करते थें। कई बार उसकी पत्नी पूजा के साथ मारपीट भी करते थे।

ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश में बिपरजॉय तूफान का दिखने लगा है असर! कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube