लोगों का मानना है कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना होने के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनावों में एक गेम चेंजर योजना है। जिसके पंजीयन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ उनके कार्यक्रता प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं।
लाडली बहना को लेकर हरदा जिले में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। समीक्षा बैठक शुरू होते ही सबसे पहले कृषि मंत्री कमल पटेल ने लाडली बहना योजना पर फोकस करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल तक यानी कि 7 दिनों में इस योजना के अंतर्गत पूरी पात्र बहनों का पंजीयन हो जाना चाहिए ताकि हमारा हरदा जिला इस योजना के पंजीयन में नंबर वन पर आ सके।
कमल पटेल ने अधिकारियों से सवाल किया कि अभी पंजीयन में हमारा जिला कौन से नंबर पर है? जिसके जवाब में अधिकारियों ने बताया कि अभी हम प्रदेश में 20वें पायदान पर हैं। इस पर कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि हमारा जिला सबसे छोटा जिला है। इसलिए पंजीयन को टारगेट में लेते हुए पूरा करना है। हरदा जिला कई क्षेत्रों में प्रदेश में अव्वल है। सिंचाई के क्षेत्र में हरदा जिला शत प्रतिशत सिंचित जिला होने जा रहा है। इसके साथ हमें इस योजना के पंजीयन में भी हमें बाजी मारना है।