होम / हरदा: एक बार फिर अपने बयान के कारण ट्रोल हुए कृषि मंत्री कमल पटेल

हरदा: एक बार फिर अपने बयान के कारण ट्रोल हुए कृषि मंत्री कमल पटेल

• LAST UPDATED : April 5, 2023

हरदा जिले के अजनई बमनई मार्ग के भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर नांदरा गांव में एक सभा रखी गई थी। जिसमें क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेसियों को कुकुरमुत्ता तक कह दिया। उनके इस बयान के बाद से कांग्रेस के कार्यक्रताओं को बीच बवाल मच गया है।

  • सोशल मीडिया पर दिखी नाराजगी
  • पुतला जलाने की कोशिश

सोशल मीडिया पर दिखी नाराजगी

कृषि मंत्री कमल पटेल के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी उन्हे ट्रोल किया जा रहा है। कांग्रेस के कार्यकरताओं का कहना है कि कृषि मंत्री कमल पटेल अहंकारी और घमंडी हो गए हैं। अपने पैसा और पावर के दम पर कांग्रेसियों पर इस प्रकार की टिप्पणी कर रहे हैं। आपने अपने इस बयान से राजपूत समाज ,जाट समाज, गुर्जर समाज के साथ-साथ हरदा के एक- एक कांग्रेसी का भी अपमान किया है।

पुतला जलाने की कोशिश

गुस्साए लोगों द्वारा नारायण टॉकीज चौक पर कृषि मंत्री कमल पटेल का पुतला भी जलाने का प्रयास किया गया। हालांकि पुतला दहन करने से पहले पुलिस के द्वारा कांग्रेसियों से पुतला छीन लिया गया। जिससे कांग्रेसी उस पुतले को जला नहीं पाए। लेकिन उन्होंने कहा कि आने वाले 6 महीने में आपको हरदा की जनता बता देगी कि आप बचोगे या कांग्रेस बचेगी।

ये भी पढ़े- जिला संयुक्त कार्यालय का आदिवासियों ने किया घेराव, समर्थन में उतरे निर्दलीय विधायक