India News (इंडिया न्यूज़),Harda Blast: हरदा हादसे के बाद एक बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले में आए दिन कई खुलासे हो रहे है। एक नया वीडियो सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया है। एक नहर में काफी संख्या में सुतली बम बहाने का वीडियो आया है।
इस वीडियो के सामने आऩे के बाद अब यह दावा किया जा रहा है कि कुछ लोग नगर परिषद के वाहन से हजारों की संख्या में सुतली बम लेकर आए और इन्हें माचक नहर में बहा दिया, लेकिन इस मामले को तहसीलदार और नगर परिषद के CMO ने अलग ही दावा किया है।
आपको बता दें कि बमों की संख्या 8-10 क्विंटल बताई जा रही है। किसान का दावा है कि जब उसने कर्मचारियों से पूछा तो उन्होंने कहा कि तहसीलदार साहब ने हमें ऐसा करने के लिए कहा है। किसान ने यह दावा किया कि उन्होंने तहसीलदार को भी फोन किया और पूछा। जिस पर तहसीलदार ने कहा कि “हां मैंने बम को नष्ट करने क कहा था, लेकिन नहर में बहाने को नहीं कहा।
सिराली नगर पालिका परिषद के CMO राहुल शर्मा ने बताया कि नगर परिषद का वाहन तहसीलदार द्वारा मंगाया गया था, इसलिए भेजा है, लेकिन सुतली बम या पटाखों का परिवहन नगर परिषद के वाहन से नहीं हुआ है। जब सीएमओ से पूछा गया कि वीडियो में नगर परिषद का वाहन दिखाई दे रहा है तो उन्होंने कहाा कि वाहन वहां से निकल रहा होगा तभी किसी ने वीडियो बना लिया होगा।
ये भी पढ़ें :