India News(इंडिया न्यूज़), Harda Blast: हरदा पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के मामले में आरोपी राजेश अग्रवाल-सोमेश अग्रवाल की संपत्ति जिला प्रशासन ने कुर्क कर ली है, आरापियों का मकान, दुकान और कृषि भूमि कुर्क की गई हैं, बाजार मूल्य के मुताबिक आरोपियों की कुल संपत्ति का मूल्य 18 करोड़ रुपये आंका गया है, जानकारी के अनुसार संपत्ति को नीलाम होने के बाद जो पैसा आएगा वो पीड़ितों राहत राशि दी जाएगी।
आपको बता दें कि हरदा जिला प्रशासन से पटाका फैक्ट्री मालिक राजेश अग्रवाल-सोमेश अग्रवाल की हरदा, खिरकिया और हंडिया की खेती की जमीन, शहर में कार व दुकानें कुर्क की हैं, इसके अलावा प्रदेश के दूसरे जिलों से भी इनकी संपत्ति की जानकारी मांगी गई है, पटाका फैक्ट्री के आरोपियों के रिश्तेदारों की भी संपत्ति की जानकारी जुटाई जा रही है, NGT के आदेश पर जिला प्रशासन ने आरोपियों की संपत्ति को कुर्क किया है, प्रशासन ने नीलामी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह के मुताबिक NGT के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है, पीड़ितों को राहत राशि दिलाने के लिए दोनों आरोपियों राजेश अग्रवाल-सोमेश अग्रवाल की संपत्ति को कुर्क कर लिया है।
बीती 6 फरवरी को हरदा जिला कि पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था, जिसकी वजह से फैक्ट्री के आसपास बने 59 मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे, इनमें से 39 मकान तो पूरी तरह से बेकार ही हो गए गए, आपको बता दें कि 39 में से 21 मकानों का निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हुआ था।
Read More: