India News(इंडिया न्यूज़), Harda Factory Blast: मध्य प्रदेश के हरदा जिले की पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 150 से ज्यादा लोग घायल है। पटाखा फैक्ट्री के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। पटाखा फैक्ट्री का मालिक राजेश अग्रवाल को राजगढ़ जिले के सारंगपुर हाईवे से गिरफ्तार किया गया है। मालिक कार में सवार होकर दिल्ली की ओर भाग रहा था, जिसे सारंगपुर पुलिस ने हाइवे पर गिरफ्तार कर लिया।
फैक्ट्री मालिक राजेश अग्रवाल समेत सोमेश अग्रवाल और रफीक खान से अभी पूछताछ जारी है। इनके खिलाफ धारा 304, 308, 34 IPC एवं धारा तीन विस्फोटक अधिनियम के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी संजिव कंचन ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस बल मौजूद है और मलबा हटाने का काम किया जा रहा है।
अधिकारियों के मुताबिक इंदौर से करीब 150 किलोमीटर दूर हरदा में पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में आग लग गई और पत्थर उड़ने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 174 लोग घायल है। इस हादसे में घायल 2 महिलाओं को इंदौर के अस्पताल में भर्ती किया गयाा है। इस हादसे में घायल भारत सिंह राजपूत को इंदौर के एमवायएच में भर्ती किया गया है।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…