India News(इंडिया न्यूज़), Harda Factory Blast: मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव शाम को हरदा पहुंचे तो आक्रोशित लोगों ने CM का काफिला रोकने की कोशिश की, गुस्साए लोग हादसे के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग भी कर रहे थे। साथ ही सरकार एक्शन में आई, देर शाम हरदा के पुलिस अधीक्षक को उनके पद से हटा दिया गया। SP को हटाने के बाद कलेक्टर को भी हटाया और 1 अधिकारी को निलंबित किया गया।
मध्यप्रदेश शासन में हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग को अब उपसचिव बनाया गया है। अभी हरदा जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोदिया को हरदा का प्रभारी कलेक्टर बनाया गया है। कारखाना निरीक्षक एवं सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा नवीन कुमार बरवा को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले कुछ और अधिकारी हटाए जा सकते हैं।
राज्य के गृह विभाग ने हरदा SP IPS संदीप कुमार कंचन को हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्हें हरदा जिला मुख्यालय से हटाकर भोपाल हेड क्वार्टर में पदस्थ किया गया है। उन्हें यहां सहायक पुलिस महानिरीक्षक के रूप में पदस्थ किया गया है।
हरदा को दहला देने वाले इस हादसे के आरोपी कारखाने का मालिक राजेश अग्रवाल, सोमेश अग्रवाल और रफीक खान उर्फ मन्नी पटेल को CGM कोर्ट ने जेल भेज दिया है। इससे पहले CM कह चुके हैं कि दोषियों पर ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि लोग इसे याद रखेंगे।
पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद CM मोहन यादव ने बुधवार को हरदा का दौरा किया। CM शाम 4 बजे हरदा आए और सबसे पहले अस्पताल जाकर घायलों से मिले। मोहन यादव घटना स्थल पर भी गए। वहां से लौटते समय CM मोहन यादव को लोगों की नाराजगी का शिकार होना पड़ा। कई महिलाओं ने उनका वाहन रोकने की कोशिश की। लोगों के विरोध को देखते हुए अफसर CM को सीधे हेलीपेड ले गए जहां से वे उज्जैन रवाना हो गए।