India News(इंडिया न्यूज़), Harda Fire: मंगलवार सुबह 11 बजे हरदा की पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने के बाद एक बड़ा ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद अब फैक्ट्री के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हादसे में अबतक 13 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं। इस हादसे पर पीएम से लेकर राष्ट्रपति तक ने दुख जताया है। साथ ही कल सीएम मोहन यादव भी हरदा पहुंचेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक हरदा पटाखा फैक्ट्री के मालिक राजेश अग्रवाल हादसे के बाद फरार हो गया था। जिसके बाद राजेश अग्रवाल उज्जैन के रास्ते से मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश और दिल्ली को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे से भाग रहा था। इसी बीच पुलिस ने मुखबिरों से मिली जानकारी के बाद मक्सी में दबिश दी। लेकिन तब तक वो वहां से भाग चुका था। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने राजगढ़ जिले के सारंगपुर में हाईवे पर राजेश अग्रवाल को पकड़ लिया।
हरदा जिले के बैरागढ़ गांव में पटाखा फैक्ट्री में हुई विस्फोट की घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। ये कमेटी घटना के सभी कारणों की डिटेल में जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी। तीन सदस्यीय इस कमेटी में प्रमुख सचिव (गृह) संजय दुबे, एडीजी इंटेलीजेंस जयदीप प्रसाद और लोक निर्माण विभाग के सचिव आर के मेहरा को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीएम मोहन यादव ने 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट जमा करने के आदेश जारी किए हैं।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने घायलों के इलाज का खर्च सरकार उठाने की बात कही है। मृतकों के परिवारों को सीएम की ओर से चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च भी सरकार उठाएगी। पीएम मोदी ने भी हादसे की गंभीरता देखते हुए 2 लाख रूपए के मुआवजे की बात कही है। इसके अलावा घायलों को भी 50000 रुपए देने की बात कही है।
ये भी पढ़ें- Harda Fire: ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री में तबाही का माहौल, दर्द से कराहते मिले…
ये भी पढ़ें- Harda Fire: PM मोदी ने फैक्ट्री में मरने वालों के लिए…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…