बता दें हरदा में तेजाजी चौक पर आयोजित किसान सम्मेलन में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पहुंचे। कांग्रेस द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में कांग्रेसी नेताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की हुंकार भरी है। साथ ही साथ शिवराज सरकार कार्यकाल में भारी भ्रष्टाचार होने का आरोप भी लगाया है।
जीतू पटवारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पागल कहने वाले बयान पर माफी मांगना चाहिए। जब से लूट वाली सरकार के मुख्यमंत्री बने हैं तो उनके व्यवहार में परिवर्तन आया है। मध्यप्रदेश में विपक्ष के साथ बर्ताव को लेकर हमेशा गरिमा रही है। लेकिन उनके इस तरह के बयान से विपक्ष की भावना को ठेस पहुंची है।
इस दौरान मंच से सभा को विधायक कुणाल चौधरी ने भी संबोधित किया। उन्होंने भी कृषि मंत्री कमल पटेल और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता किसान सम्मेलन में उपस्थित रहे।