India News (इंडिया न्यूज़), Harda: हरदा जिले की स्कूलों में शनिवार को अवकाश रहेगा। भारी बारिश के चलते जिला शिक्षा अधिकारी ने इसका आदेश जारी कर दिया है। दरअसल शुक्रवार सुबह से ग्रामीण अंचलों में लगातार तेज बारिश जारी है। बीते 2 घंटे से तेज बारिश के कारण शहर में कई सड़कों पर पानी जमा हो गया है।
जिले में हो रही भारी वर्षा को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) एल.एन.प्रजापति ने जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में शनिवार 16 सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया है। इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन को विद्यार्थियों की सुरक्षा के संबंध में एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। DEO प्रजापति ने अपने आदेश में कहा है कि पूर्व निर्धारित परीक्षाएं यथावत समय सारणी अनुसार होगी।
कलेक्टर ऋषि गर्ग की आदेशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा भी आदेश जारी किया गया है। समस्त संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार को बच्चों का अवकाश घोषित कर दिया है। आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यकर्ता उपस्थित रहकर अपने निर्धारित कार्यों का निर्वहन करेगें। इधर हरदा से होशंगाबाद स्टेट हाईवे जो कि गंजाल नदी के पुल पर अधिक वर्षा का पानी होने से मार्ग बंद हो चुका है। हरदा से होशंगाबाद जाने वाले सभी वाहन जाना वाधित हो चुका है।
Also Read:
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…