हरदा: (The railway station of the district will be renovated) हरदा जिले के रेलवे स्टेशन को केंद्र सरकार से 15 करोड़ रुपयों की राशि से इसका जीर्णोद्धार का कार्य किया जाएगा । इसके लिए शासन ने बजट पास कर इसके कार्य को आगे बढ़ा दिया है और जल्द ही इसका जीर्णोद्धार का कार्य भी प्रारम्भ हो जाएगा, इसी के चलते आज हरदा जिले के रेलवे स्टेशन पर पहुचे रेलवे के जीएम इन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और इसकी बारीकियों के बारे में जानकारी एकत्रित कर प्रस्ताव बनाने का कार्य प्रारंभ किया है।
रेलवे ओवर ब्रिज है प्रस्तावित
वहीं पत्रकारो से चर्चा के दौरान पूछे गए सवालो के जवाब दिए गए जिसमे मुख्यतः रेलवे ओवर ब्रिज को लेकर कहा की रेलवे ओवर ब्रिज प्रस्तावित है लेकिन इसके अलाइमेंट की दिक्कत आ रही थी। दोनों में समन्वय जरूरी है, जल्द ही इसका कार्य आगे बढ़ जाएगा, वही अतिक्रमण को लेकर भी कहा कि जो पक्के अतिक्रमण है। उन्हें नोटिस देकर हटाने की प्रक्रिया की जायेगी।
ट्रेन स्टॉपेज की मांग को लेकर सौपा गया है ज्ञापन
वहीं ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर भी कहा कि जहाँ जहाँ टिकट कम बिक रहे थे वहां के स्टॉपेज बंद किये गए थे । यह पूरे ऑल ओवर इंडिया में हुए है। लेकिन अब इन्हें रिवाइज किया जा रहा है और जँहा से मांग उठ रही है । वहा की लोकल स्थिति को देखते हुए और जरूरत को देखते हुए ट्रेनों के स्टॉपेज को बढ़ा दिया जाएगा। हरदा जिले से भी कई संगठनों द्वारा टिकट कॉउंटर बढ़ाने और ट्रेन स्टॉपेज की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा गया है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…