हरदा में कलेक्टर ऋषि गर्ग की फोटो व्हाट्सएप के डीपी पर लगा कर हरदा तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे को लिखा हेलो हाउ आर यू ,वेयर आर यू एट द मूवमेंट करने वाले अज्ञात व्यक्ति पर हरदा सिटी कोतवाली में मामला दर्ज हुआ है। आम तौर पर हमने देखा है की व्हाट्सएप पर आने वाले अज्ञात मैसेज में किसी अभिनेता या खूबसूरत लड़कियों की डीपी लगी होती है जिसकी जाल में लोग फस जाते है।
मगर हरदा में मामला ऐसा आया जिसमे हरदा तहसीलदार को व्हाट्सएप पर किसी अज्ञात नंबर से मैसेज आया जिस पर कलेक्टर हरदा ऋषि गर्ग की डीपी का इस्तेमाल किया गया था। तहसीलदार हरदा ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत हरदा कलेक्टर से संपर्क किया और इस मैसेज की पुष्टि की जिस पर ये पाया गया की यह मैसेज उनके द्वारा नहीं किया गया है। इस पर तहसीलदार हरदा रे तुरंत थाना सिटी कोतवाली आकर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कराया जिस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 419,511, तथा आईटी एक्ट की 2008 धारा 66C के तहत मामला पंजीबद्ध कर एफ आई आर दर्ज करी है।
अब सवाल यह है की अज्ञात आरोपी द्वारा प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार मैसेज भेजने कि क्या मंशा रही होगी। एक आईएएस अधिकारी की फोटो को व्हाट्सएप डीपी बनाकर क्या किसी बड़ी घटना को अंजाम देना था या किसी सरकारी कार्य को करवाना था। इस बात का खुलासा आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही होगा। फिलहाल थाना सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है और मोबाइल नंबर साइबर सेल को भेजा है। इस मामले की चर्चा आमजन में तेजी से हो रही है।
अगर बात की जाए क्राइम की तो एक आईएएस अधिकारी की जो व्यक्ति कलेक्टर तक को क्राइम करने के लिए नहीं छोड़ा जा रहा है। तो दूसरी तरफ हम यह देख या अनुमान लगा सकते हैं कि एक रोजमर्रा का जीवन जीने वाले आम इंसान की क्या हालत होती होगी। पुलिस को इस प्रकार के अपराध करने वाले और अपराधी दोनों पर कड़ी कार्यवाही कर ऐसे अपराधों की तीव्रता रोकथाम करना चाहिए।