होम / हरियाणा सरकार ने एक लाख 83 हजार 950 करोड़ का बजट किया पेश, जानें पूरा बजट

हरियाणा सरकार ने एक लाख 83 हजार 950 करोड़ का बजट किया पेश, जानें पूरा बजट

• LAST UPDATED : February 23, 2023

Haryana Budget 2023: हरियाणा सरकार आज अपने गठबंधन सरकार ने चौथा बजट पेश किया है 2024 के चुनाव से पहले यह सरकार का फुल बजट है। इसी बजट के सहारे सरकार चुनावी वर्ष में प्रवेश करेगी। हरियाणा सरकार में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 1,83,950 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है।

जानें पूरा बजट

  • एनसीआर में श्रमिक छात्रावास स्थापित करने का प्रस्ताव
  • राज्य ने एनसीआर में मजदूरों के लिए किफायती किराये की आवास योजना के रूप में श्रमिक छात्रावास स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है
  • हरियाणा ने सेवा क्षेत्र (सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण) के लिए 10,524 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव दिया
  • बजट में मौजूदा आंगनबाड़ियों को परिवर्तित करके अगले दो वर्षों में 4,000 प्ले स्कूलों को जोड़ने का प्रस्ताव है।
    हरियाणा 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम योजना शुरू करेगा। सरकार द्वारा लगभग 3.3 लाख लाभार्थियों की पहचान की गई है, बजट दस्तावेज का सुझाव दें।

क्या था पिछले साल का बजट ?

हरियाण के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पिछले साल एक लाख 77 हजार 255 करोड़ का बजट पेश किया था। जबकि उससे पहले यांनी वर्ष 2020-21 में 1 लाख 53 हजार 384 करोड़ रुपये का बजट था। वही इस साल का बजट 1,83,950 करोड़ रुपये है |

क्या है मेरा पानी मेरी विरासत योजना

मेंरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान से दूसरी फसलों में बदलने की पहल से किसानों को ज्यादा आमदनी होगी। इसके तहत किसानों को धान की खेती से मक्का, अरहर, उड़द, कपास, बाजरा, तिल और बेसन मूंग (बैसाखी मूंग) जैसी अन्य फसलों पर स्विच करने के लिए 7000 प्रति एकड़ एकड़ का प्रोत्साहन, भूजल स्तर को बचाने के लिए सूक्ष्म सिंचाई पर 80% अनुदान हरियाणा सरकार प्रदान करेगी |

Report By: Himanshu Pandey

ये भी पढ़े : MP Politics: विकास यात्रा में भीड़ न जुटाने वाले पंचायत सचिव को मिली सजा, तो भड़क उठी कांग्रेस

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube