Mohammed Shami-Hasin Jahan Controversy: मोहम्मद शमी जिन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है। जिन्होंने पिछले एक दशक में अकेले दम पर टीम इंडिया को कई बार मैच जिताए हैं। जिसकी वजह से उन्होंने अपनी लाइफ में काफी नाम कमाया है। लेकिन मोहम्मद शमी की निजी जिंदगी उनके लिए काफी खराब साबित हुई है।
दिनेश कार्तिक का कहना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी भी शमी की गेंदों का सामना करने से बचते हैं। मोहम्मद शमी ने कितनी भी सफलता हासिल कर ली हो, लेकिन उन्हें अपने निजी जीवन में शांति नहीं मिली।
बता दें कि 2018 शमी की जिंदगी का सबसे मुश्किल साल रहा। यही वह साल था जब शमी पर कई आरोप लगे। पेसर की पत्नी हसीन जहां ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसमें घरेलू हिंसा के साथ मैच फिक्सिंग और पाकिस्तानी महिला से संबंध के आरोप भी शामिल थे।
उस समय मोहम्मद शमी के साथ क्या चल रहा था। इस बात का खुलासा अब उनके साथी गेंदबाज ईशांत शर्मा ने किया है। इशांत ने बताया था कि शमी ने मुझसे इस सिलसिले में काफी बात की है। जो हुआ उसके बाद बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने टीम के सभी प्लेशेयरर्स से संपर्क किया। उन्हें मोहम्मद शमी के बारे में कुछ जानकारी चाहिए थी। यानी शमी कर सकते हैं मैच फिक्सिंग? उन्होंने आगे बताया कि उनसे शमी को लेकर इस तरह के सवाल पूछे गए थे। जैसे पुलिस में शिकायत दर्ज कराते समय सवाल पूछे जाते हैं।
क्रिकबज के शो में इंशात शर्मा ने कहा, “वे मुझसे कई सवाल पूछ रहे थे और सब कुछ कागज पर लिख रहे थे। मैंने उन लोगों से कहा कि मैं शमी की व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में नहीं जानता, लेकिन मुझे 200 प्रतिशत यकीन है कि वह मैच फिक्सिंग नहीं कर सकता। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैं उन्हें अच्छी तरह जानता हूं। इशांत के मुताबिक जब मोहम्मद शमी को पता चला कि मैं उनके बारे में क्या सोचता हूं तो हमारे रिश्ते और बेहतर हो गए।