Bhopal: भोपाल के हनुमानगंज इलाके में एसएएफ हेड कांस्टेबल के एटीएम (ATM) अकाउंट पर जालसाजों ने एटीएम कार्ड बदलकर 1.08 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिये। जानकारी मिली है कि जालसाजों ने हरियाणा के गुरुग्राम में धीरज कम्युनिकेशन के बैंक खाते में 70 हजार रुपये ट्रांसफर किए हैं। जबकि हमीदिया रोड स्थित एटीएम से 38 हजार रुपये नकद निकाले गए हैं। जालसाजों की पहचान के लिए पुलिस ने बैंक से एटीएम काउंटर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मांगी है।
यह भी पढ़ें: Murder in Shahdol :पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा,दो हिस्सो में मिली लाश! जमीन में गड़ा हुआ कटा सिर मिला
जानकारी के अनुसार गुना के चांदशबली रोड निवासी सुरेश कुमार शर्मा 26 बटालियन में हेड कांस्टेबल है। वह शनिवार को गुना से भोपाल बंसल अस्पताल में ईसीजी कराने आया था। जांच कराने के बाद वह नादरा बस स्टैंड पहुंचे। रुपयों की जरूरत के चलते छोला रोड एसबीआई के एटीएम से 1000 रुपये निकाल लिए।
रुपये निकालते समय उन्हें मॉनिटर की स्क्रीन पर कुछ लिखा दिखाई दिया। सुरेश ने बताया कि उसे देखकर उसके पीछे खड़े एक अज्ञात युवक ने कार्ड अपडेट करने की आड़ में उसका कार्ड ले लिया। कुछ देर बाद उसने कार्ड लौटाया और चला गया। बाद में सुरेश को पता चला कि यह उसका कार्ड नहीं बल्कि डमी कार्ड है। कार्ड अश्विन तोमर के नाम पर है।
यह भी पढ़ें: Congress MLA Umang Singhar: कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज!
आगे सुरेश ने बताया कि एटीएम बूथ से निकलने के 10 मिनट के भीतर ही बैंक खाते से लेनदेन शुरू हो गया। करीब 20 मिनट तक आरोपी लेन-देन करता रहा। इसके बाद वह तुरंत बैंक पहुंचे और एटीएम को ब्लॉक करवा दिया। जानकारी मिली है कि आरोपी ने उसे जो कार्ड दिया है। वह एसबीआई का है। जालसाजों ने उसे एक डमी कार्ड थमा दिया और चले गए।
यह भी पढ़ें: Ujjain: रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन के कोच में लगी भिषण आग, देखे वीडियो
Report by – viney chouhan