बालाघाट। सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबो गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं। उनमें से कुछ वीडियो कभी-कभी बाइक स्टंट के भी होते हैं। जिसमें हमें लोग खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आते हैं तो कभी कुछ वीडियो में स्टंट उन पर ही भारी पड़ जाता है।
ऐसा ही एक वीडियो बालाघाट से सामने आया है। जिसे देखकर आप हैरत में पड़ जाएंगे।
इस वायरल वीडियो में स्कूटी सवार ने एक तरफ अपने कंधे पर एक बच्ची को बिठाया हुआ है। दूसरी तरफ स्कूटी चलाते समय मोबाइल फोन का भी इस्तेमाल कर रहा है, और पिछली सीट पर एक महिला बैठी हुई है। वह गैस सिलेंडर संभाले हुए हैं। किसी राहगीर ने इस वीडियो को कैमरे में कैद कर लिया है। जो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है, कि यह वीडियो मोती नगर चौक से नर्मदा नगर को जाने वाली सड़क का है।
जानकारी मिली है कि बाइक चालक देर शाम गैस एजेंसी से सिलेंडर भरवा कर निकला था लेकिन सम्मान अधिक होने की वजह से बाइक पर जगह कम थी इसलिए उसने उस बच्ची को अपने कांधे पर बिठा लिया और आगे बढ़ गया लेकिन मैं इस बात से अनजान था कि कोई उसकी लापरवाही का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर रहा है।आपको बता दें कि इस वीडियो में स्कूटी चालक राह राहगीर को वीडियो बनाते देख स्कूटी की स्पीड बढ़ा कर फरार हो जाता है। यह वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर दिग्गी को नहीं मिला कांग्रेस का साथ, कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला