होम / Health: मार्केट में आया चाइनीज लहसुन..खाकर बिगड़ सकती है तबीयत

Health: मार्केट में आया चाइनीज लहसुन..खाकर बिगड़ सकती है तबीयत

• LAST UPDATED : December 10, 2023

India News(इंडिया न्यूज़),Health: अब तक हमने केवल इतना ही सुना था कि बाजार में चीनी सामान आते हैं जो जिनके दम बेहद ही काम होते हैं। लेकिन कहीं ना कहीं किसी रूप से पर्यावरण के लिए नुकसानदायक होते हैं और बेहद ही कमजोर होते हैं। लेकिन अब मार्केट में आ गए हैं चीनी लेसन।

दुनिया के लिए खतरा बन चुका है चीनी लेसन

लहसुन हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है। खासकर सर्दियों में हम इसका सेवन बहुत ज्यादा करते हैं। हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होता है । लेकिन अब बाजार में देसी के अलावा चीनी लेसन की बिक रहा है। जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल भी फायदेमंद नहीं है बल्कि दुनिया के लिए खतरा बन चुका है।

अमेरिकी सीनेटर का कहना है कि चीनी लेसन राशि सुरक्षा के लिए तो खतरा है ही इसके साथ ही यह इंसान के स्वास्थ्य के लिए भी काफी खतरनाक है। इस आर्टिकल में हम चीनी लेसन और इसका सेवन करने से कौन-कौन से नुकसान होते हैं के बारे में जानेंगे।

देशी और चीनी लेसन में फर्क

  • चाइनीस लेसन और देशी लेशन में सबसे पहला फर्क उसका रंग होता है चीनी लेसन बिल्कुल सफेद होगा और चीनी लेसन का साइज भी थोड़ा आम लहसुन की तुलना में थोड़ा पाया होगा जबकि देसी लहसुन का रंग हल्का पीला होता है और इसका साइज भी थोड़ा छोटा होता है।
  • देसी लहसुन बहुत ज्यादा गंध मारता है जबकि चीनी लेसन में स्मेल ना के बराबर आती है।

उगने का तरीका बहुत खतरनाक

चाइनीस लेसन बहुत ज्यादा स्पीड में बढ़ता है इसको उगने का तरीका बहुत खतरनाक है इसकी सिंचाई के लिए सेप्टिक टैंक से निकले हुए पानी का इस्तेमाल होता है और उसमें खाद की मात्रा भी बहुत ज्यादा होती है इसके अलावा इसमें हेवी मेटल जैसे रासायनिक पदार्थ मिले होते हैं।

ये भी पढ़ें-कौन है Kamleshwar Dodiyar?.. तय किया टिफिन सर्विस बॉय से विधायक बनने तक का…