होम / Heat Record Broken in Madhya Pradesh 121 साल बाद पारा पहुंचा 41 डिग्री के पार

Heat Record Broken in Madhya Pradesh 121 साल बाद पारा पहुंचा 41 डिग्री के पार

• LAST UPDATED : April 3, 2022

Heat Record Broken in Madhya Pradesh

इंडिया न्यूज़, भोपाल :

Heat Record Broken in Madhya Pradesh मध्य प्रदेश में इस साल (Record breaking heat in Madhya Pradesh )गर्मी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आईएमडी (imd)की माने तो गर्मी ने इस बार 121 साल बाद मार्च में गर्मी ने मध्य प्रदेश को बुरी तरह से (In Madhya Pradesh, the heat has broken all the previous records for 121 years.)झुलसाने का इरादा बना लिया है। विशेषज्ञ बताते हैं कि 1901 के बाद अब की बार देश के कई राज्यों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया। 1901 में मार्च महीने में औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 1.86 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था।

Heat Record Broken in Madhya Pradesh

Heat Record Broken in Madhya Pradesh

9 राज्यों में लू का अलर्ट

मौसम विभाग (weather department )ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जिस तरह से मौसम तेजी से बदल रहा है, यह भीषण गर्मी के आने के संकेत हैं। इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिकों ने 9 राज्यों में लू चलने की चेतावनी भी दे डाली है। वहीं पहले से तप रहे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में गर्म हवाओं का दौर शुरू हो चुका है।

9 राज्यों में लू का अलर्ट

9 राज्यों में लू का अलर्ट

Read More: Weather Update in Madhya Pradesh गर्मी की शुरुआत में ही सताने लगी लू

लोगों रहें सावधान

बता दें कि मध्य प्रदेश में बीते कल ही पारा 42 डिग्री के आंकड़े का छू चुका था। वहीं आज सुबह से ही यहां धूप इतनी तेज निकल रही है कि लोगों का घरों से निकलना ही दुश्वार हो रहा है। वहीं लोग भी गर्मी से बचने के लिए सिर पर कपड़ा लेकर चलने को मजबूर हो रहे हैं। दूसरी ओर बच्चे भी गर्मी से राहत पाने के लिए तालाबों और नदियों का रुख कर रहे हैं। यहां बताते चलें कि मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में कई लोग नदियों और तालाब में नहाने के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठे हैं।

लोगों रहें सावधान

लोगों रहें सावधान

Read More: Scorching Heat in Madhya Pradesh प्रचंंड गर्मी की मार  से उबलने लगा मध्य प्रदेश

Connect With Us : Twitter Facebook