होम / ‘बड़ा हादसा’ ट्रेन के इंजन और इंस्पेक्शन ट्राली की जोरदार टक्कर, 2 की मौत, 3 घायल

‘बड़ा हादसा’ ट्रेन के इंजन और इंस्पेक्शन ट्राली की जोरदार टक्कर, 2 की मौत, 3 घायल

• LAST UPDATED : January 31, 2023

सिवनी। Accident in Seoni: मध्यप्रदेश के सिवनी में बड़ा हादसा हो गया है। जहां सिवनी-नैनपुर रेलवे ट्रैक पर सोमवार शाम इंस्पेक्शन ट्राली की रेल इंजन से जोरदार टक्कर हो गई है।

ट्राली में सवार दो रेलवे कर्मचारियों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं।

आमने- सामने हुई जबरदस्त टक्कर

घटना कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत आने वाले इंदावाड़ी ट्रैक के पास की है। बताया जा रहा है, कि ट्रेन का इंजन भोमा से सिवनी की तरफ आ रहा था। जबकि ट्रैक का इंस्पेक्शन करने गई टीम ट्राली में बैठकर सिवनी से भोमा की तरफ जा रही थी। जिसके बाद अचानक यहां दोनों का आमना सामना हो गया, और दोनों एक दूसरे से टकरा गए।

दो की मौत तीन गंभीर रूप से घायल

जिसके बाद ट्राली में सामने बैठे लल्लन यादव और रामसमुद यादव इंजन के अगले हिस्से से टकराकर पहिए के नीचे आ गए। जिसके चलते उनकी मौत हो गई। जबकि अचानक इंजन के सामने आते देख ट्राली में सवार जितेंद्र रजक, राजबहादुर मर्सकोले और हीरालाल मार्को ट्राली से नीचे कूद गए। जिससे उन्हें भी गंभीर चोटें आई हैं। बाद में उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। वहीं, इस घटना की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी गई। वह भी मौके पर पहुंचे।

रेलवे ट्रैक का मोड़ के कारण हुआ हादसा

जनकारी मिली हैं, की जिस जगह हादसा हुआ, वहां पर रेलवे ट्रैक में हल्का सा मोड़ है, जिसके कारण ट्राली में बैठे लोग सामने से आ रहे इंजन को पहले से नहीं देख पाए और अचानक सामने से इंजन आ गया। जिसके चलते अधिकारी और ट्रैक मैन संभल नहीं पाए। जबकि पीछे बैठे तीन लोग कूदकर जान बचाने में कामयाब हो गए।

यह भी पढ़ेंशराब नीति पर CM शिवराज के फैसले का उमा भारती को इंतजार, एक बार फिर सीएम को दी नसीहत

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox