सिवनी। Accident in Seoni: मध्यप्रदेश के सिवनी में बड़ा हादसा हो गया है। जहां सिवनी-नैनपुर रेलवे ट्रैक पर सोमवार शाम इंस्पेक्शन ट्राली की रेल इंजन से जोरदार टक्कर हो गई है।
ट्राली में सवार दो रेलवे कर्मचारियों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
घटना कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत आने वाले इंदावाड़ी ट्रैक के पास की है। बताया जा रहा है, कि ट्रेन का इंजन भोमा से सिवनी की तरफ आ रहा था। जबकि ट्रैक का इंस्पेक्शन करने गई टीम ट्राली में बैठकर सिवनी से भोमा की तरफ जा रही थी। जिसके बाद अचानक यहां दोनों का आमना सामना हो गया, और दोनों एक दूसरे से टकरा गए।
जिसके बाद ट्राली में सामने बैठे लल्लन यादव और रामसमुद यादव इंजन के अगले हिस्से से टकराकर पहिए के नीचे आ गए। जिसके चलते उनकी मौत हो गई। जबकि अचानक इंजन के सामने आते देख ट्राली में सवार जितेंद्र रजक, राजबहादुर मर्सकोले और हीरालाल मार्को ट्राली से नीचे कूद गए। जिससे उन्हें भी गंभीर चोटें आई हैं। बाद में उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। वहीं, इस घटना की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी गई। वह भी मौके पर पहुंचे।
जनकारी मिली हैं, की जिस जगह हादसा हुआ, वहां पर रेलवे ट्रैक में हल्का सा मोड़ है, जिसके कारण ट्राली में बैठे लोग सामने से आ रहे इंजन को पहले से नहीं देख पाए और अचानक सामने से इंजन आ गया। जिसके चलते अधिकारी और ट्रैक मैन संभल नहीं पाए। जबकि पीछे बैठे तीन लोग कूदकर जान बचाने में कामयाब हो गए।
यह भी पढ़ें: शराब नीति पर CM शिवराज के फैसले का उमा भारती को इंतजार, एक बार फिर सीएम को दी नसीहत
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…