India News (इंडिया न्यूज़), MP Weather, भोपाल: मध्य प्रदेश में लोगों को फिलहाल बारिश से राहत नहीं है। मौसम विभाग ने आज शनिवार को दोनों राज्य के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में अति भारी से भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने शनिवार को तीन जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस लिस्ट में बैतूल, रायसेन और सागर जिले शामिल हैं। जहां अति भारी बारिश होने की संभावना है।
शनिवार को मौसम विभाग ने बालाघाट,अलीराजपुर,देवास और नर्मदापुरम जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी है। साथ ही धार, गुना,इंदौर, भिंड समेत 22 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
भोपाल, विदिशा,सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना में यलो अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़़े: शिव मंदिर में नंदी पी रहे ‘पानी’, अंधविश्वास या चमत्कार! वीडियो हुआ वायरल