India News (इंडिया न्यूज़), Hema Meena corruption case, भोपाल: मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले में फंसी इंजीनियर हेमा मीणा को लेकर लगातार कार्रवाही की जा रही है। वहीं खबर मिल रही है कि भोपाल से 90 किमी दूर विदिशा के देवराजपुर, रायसेन के सेमरा, कांछीकानाखेड़ा और बिलोरी में खुद हेमा के नाम से करोड़ों रुपये मूल्य की जमीनें हैं। जिसमें हेमा की मां-बहन और बहनोई भी साझेदारी में है।
बता दें कि कुल 10 खसरों की जांच-पड़ताल में सामने आया है कि अधिकांश जमीने 2019 से 2021 के बीच ट्रांसफर हुई है। इन जमीनों पर फार्म हाउस, गोदाम और अन्य निर्माण कार्य चल रहे है।
गौरतलब है कि हेमा मीणा पर लोकायुक्त की कार्रवाई में 232 गुना संपत्ति सामने आई थी। हेमा मीणा के तीन ठिकानों पर 10 मई को लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा था। बाद हेमा मीणा को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। फिलहाल उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला चल रहा है।
लोकायुक्त की टीम ने भोपाल के रायसेन स्थित फार्म हाउस बिलखिरिया स्थित आवास समेत तीन जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान एक सहायक अभियंता के घर से 30 लाख रुपये की एलईडी मिलीं, जिन्हें 30 हजार रुपये मासिक वेतन मिलना था। छापेमारी में अब तक सात करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति का पता चला है। इनमें एक करोड़ रुपए के बंगले, रायसेन, भोपाल और विदिशा में खरीदे गए थे। जिसमें जमीन के दस्तावेज भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के सिहोर में ढाई साल की मासूम बोरवेल में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…