होम / Hemp Supply Under the Guise of Banana ग्वालियर पुलिस ने जब्त किया एक करोड़ का गांजा

Hemp Supply Under the Guise of Banana ग्वालियर पुलिस ने जब्त किया एक करोड़ का गांजा

• LAST UPDATED : March 24, 2022

Hemp Supply Under the Guise of Banana

इंडिया न्यूज़, ग्वालियर:

Hemp Supply Under the Guise of Banana ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police )ने नशा तस्करी का भांडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि मध्य प्रदेश पुलिस(Madhya Pradesh Police) को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh to UP)से यूपी के लिए जा रहा है, जिसमें भारी मात्रा में नशीला पदार्थ भरा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर ग्वालियर क्राइम ब्रांच(Gwalior Crime Branch)(Jhansi Road police station) ने झांसी रोड़ थाना के साथ मिलकर नाकेबंदी कर दी। जैसे ही ट्रक वहां पहुंचा तो पुलिस की टीम ने नशा तस्करों को करीब 9 क्विंटल गांजे(police team arrested the drug smugglers with about 9 quintals of ganja) के साथ गिरफ्तार कर लिया।

केले की आड़ में हो रहा था नशा सप्लाई

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों में दो मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। यह लोग आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी(ganja supply rajmundri to agra) नामक स्थान से भारी मात्रा में गांजा लेकर यूपी के आगरा जा रहे थे। हालांकि तस्करों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए गांजा के ऊपर केले लोड किए हुए थे। वहीं पुलिस अधीक्षक अमित सांघी (sp Amit Sanghi)ने बताया कि नशीले पदार्थ की बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपए है। पुलिस ने आरोपयिों के  खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

सरगना पर पहले से ही चल रहे हैं केस

एसपी ने अधिक जानकारी देते हुए यह भी बताया कि इस केस के मास्टर माइंड पर पहले भी इसी तरह के अपराधों में मामले दर्ज हैं। फिलहाल हमारी टीम अब आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह नशा कहां सप्लाई करना था। वहीं गिरोह को पकड़ने के लिए भी पुलिस जांच में जुटी है। वहीं एसपी अमित के अनुसार पकड़े गए तीनों आरोपियों की भी कुंडली खंगाली जा रही है। संबधित थानों से इनके बारे में जानकारी मांगी गई है।

Read More: Drug Smuggling from Madhya Pradesh हरियाणा पहुंचने से पहले ही पुलिस ने किया जब्त 54 लाख का नशीला पदार्थ

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT