India News (इंडिया न्यूज़), smuggling in rewa, रीवा: मध्यप्रदेश का रीवा अंचल आजकल नशे मे डूबा हुआ है। यहां पुलिस की रुटीन जांच में एक लग्जरी कार से बड़ी मात्रा में नशीली कफ सीरप पकड़ी गई है। बता दें कि तस्कर आरोपी मौके से फरार हो गया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, सीएसपीसी शिवाली चतुर्वेदी के निर्देश पर चेकिंग की गई थी। जहां अचानक एक नई कार को पुलिस ने रोकने की कोशिश करी। जैसे ही पुलिल कार के करीब पहुंची चालक गाड़ी लेकर भाग गया। इसके बाद लगातार उसका पीछा किया गया। काफी मशक्कत के बाद वाहन को विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पास पकड़ लिया गया। लेकिन आरोपी तब तक गाड़ी छोड़कर फरारा हो गया।
जब पकड़े हुए वाहन की तलाशी ली गई। तो उसमें 327 शीशी नशीली सिरप बरामद कि गई है। इसकी कीमत 50000 बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस का पकड़ा वाहन बिल्कुल नया है। जिसमें नंबर प्लेट तक नहीं है।
पुलिस ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। जांच में जिनके नाम सामने आएंगे। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस वाहन नंबर के आधार पर मामले के आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: भोपाल में दिल दहला देने वाली घटना! पति, सास और देवर ने महिला के ‘प्राइवेट पार्ट’ को गर्म लोहे की राड से दागा