होम / हाई प्रोफाइल कैबिनेट मंत्री की बेटी की हाई प्रोफाइल शादी, देशभर की बड़ी राजनीतिक दिग्गज हुए शामिल

हाई प्रोफाइल कैबिनेट मंत्री की बेटी की हाई प्रोफाइल शादी, देशभर की बड़ी राजनीतिक दिग्गज हुए शामिल

• LAST UPDATED : June 7, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Narendra Tomar daughter Marriage, ग्वालियर: केंद्रिय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी में देश के बड़ी राजनीतिक दिग्गज शामिल होने गव्लियर पहुंचे। यह सभी बड़ी राजनीतिक हस्तियां एक-एक करके शादी समारोह में पहुंची और उसके बाद वर वधु को आशीर्वाद प्रदान कर वापस चले गए।

राजनीति की यह बड़ी हस्तियां हुई थी शामिल

बता दे कि इस  इस शादी समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड, असम और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री शामिल होने के लिए पहुंचे। साथ ही इस शादी में शामिल होने के लिए राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर के अलावा तमाम ऐसे वीवीआईपी नेता शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे। वहीं, शादी में आने वाली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा भी रद्द हो गया।

एमपी सरकार से यह मंत्री शादी में पहुंचे

मध्यप्रदेश सरकार की ओर से सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित कई मंत्री उनके साथ शादी में शामिल हुए। वहीं, शादी में बीजेपी संगठन की तरफ से तमाम बड़ी पदाधिकारी समारोह में शामिल हुए।

शहर में बनी जाम की स्थिती

शादी समारोह की के कारण शहर में जाम की स्थिती देखने को मिली। जिसके चलते सिटी सेंटर इलाके से लेकर एयरपोर्ट तक भारी जाम की स्थिति रही और इस जाम में कई ऐसे केंद्रीय मंत्री थे, जिनका काफिला जाम में फंस गया और कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें निकाला गया।

ये भी पढ़ें: srishti sehore borewell: बोरवेल में गिरी ढाई साल की मासूम, 25 फीट से खिसककर 110 फीट नीचे पहुंची!

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube