होम / Holi 2024: शहरवासियों की होली खत्म, पुलिस की होली शुरू, देखें video

Holi 2024: शहरवासियों की होली खत्म, पुलिस की होली शुरू, देखें video

• LAST UPDATED : March 26, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज़) Holi 2024: रंगों और खुशियों का त्यौहार होली सभी लोगों ने कल मनाई, लोगों की सुरक्क्षा में हर वक्त तैनात पुलिस कर्मी होली का त्योहार आज ग्वालियर में पुलिस लाइन (DRP) में खेली जा रही है परंपरागत तरीके से पुलिस कर्मियों की होली, ढोल नगाड़े की धुन पर पुलिस कर्मियों का मस्ती भरा डांस का सिलसिला जारी है।

पुलिस कर्मी परिवार के बीच होली मनाने पहुंचे शहर के कप्तान SP धर्मवीर सिंह यादव, ASP, CSP, सहित पुलिस के कई अधिकारी होली समारोह में मौजूद, गौरतलब है कि कल 25 मार्च को शहर में होली के दौरान पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर थे मुस्तेदी के साथ तैनात थे।

हुड़दंग करने बोलों पर रही कड़ी नजर

शहर वासी शांति और प्रेम भाईचारे के साथ होली का पर्व मना सके, इसलिए हर होली पर पुलिसकर्मी रहते हैं ड्यूटी पर तैनात। हुड़दंग या फिर किसी तरह की वारदात को अंजाम देने की कोशिश करने वालों को कड़ा सबक सिखाया गाया। ग्वालियर पुलिस होली के दौरान हुड़दंगियों पर लगाम कसने के लिए पूरी तरह मुस्तैद दिखी। पुलिस ने हुड़दंगियों से निपटने के लिए पूरी फोर्स तैनात कर दी थी।

आदर्श आचार संहिता लागू

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसी स्थिति में चौक चौराहों के साथ ही रेलवे स्टेशन पर भी RPF और GRP पुलिस बल अलर्ट मोड़ पर हैं। ताकि होली के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी ना आए। साथ ही होली के दौरान हुड़दंग करने वाले बदमाशों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।

Read More: