होम / Holi Special Train 2024: होली पर यात्रियों को खास तोहफा! भोपाल से दानापुर तक चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

Holi Special Train 2024: होली पर यात्रियों को खास तोहफा! भोपाल से दानापुर तक चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

• LAST UPDATED : March 11, 2024

India News(इंडिया न्यूज) MP, Holi Special Train 2024: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने अगले 3 महीनों तक मध्य प्रदेश के जबलपुर, भोपाल और रीवा से 5 जोड़ी साप्ताहिक विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। वहीं, होली पर घर जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन और दानापुर के बीच होली को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है।

पश्चिम मध्य रेलवे के CPRO हर्षित श्रीवास्तव के अनुसार, पश्चिम मध्य रेलवे से खुलने और समाप्त होने वाली 5 जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों की संचालन समय बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

इसमें जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर, जबलपुर-पुणे-जबलपुर, रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति, रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा और जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों को जून माह तक बढ़ा दिया गया है। इस बढ़े समय के दौरान विशेष ट्रेन से यात्रा करने के लिए रेल यात्री किसी भी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र से या IRCTC की वेबसाइट से ऑनलाइन आरक्षण करा सकते हैं।

5 स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल

1. ट्रेन नंबर 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 जून 2024 तक और ट्रेन संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 जून 2024 तक चलेगी।

2. ट्रेन नंबर 02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 जून 2024 तक और ट्रेन संख्या 02131 पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 01 जुलाई 2024 तक चलेगी।

3. ट्रेन नंबर 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 जून 2024 तक और ट्रेन संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 जून 2024 तक चलेगी।

4. ट्रेन नंबर 02187 रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 जून 2024 तक और ट्रेन संख्या 02188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 जून 2024 तक चलेगी।

5. ट्रेन नंबर 02198 जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 जून 2024 तक और ट्रेन संख्या 02197 कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 01 जुलाई 2024 तक चलेगी।

ये भी पढ़ें :