India News (इंडिया न्यूज),Holi Special Train: रेलवे में सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। होली का त्योहार अपने परिवार के साथ मनाने के लिए लोग अपने घर जाते हैं, होली के त्योहार पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए इंडियन रेलवे ने त्योहारों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इसी कड़ी में जबलपुर और दानापुर के बीच दो-दो ट्रिप के लिए होली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल जारी किया है।
यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर स्टेशन से प्रस्थान कर सिहोरा रोड, कटनी, मैहर और सतना स्टेशन होते हुए गंतव्य स्टेशन दानापुर पहुंचेगी। पश्चिम मध्य रेलवे के CPRO हर्षित श्रीवास्तव के मुताबिक, जबलपुर से दानापुर होली स्पेशल ट्रेन 19 और 26 मार्च 2024 को जबलपुर से जाएगी। इसी तरह दानापुर से जबलपुर होली स्पेशल ट्रेन 20 और 27 मार्च 2024 को दानापुर स्टेशन से जाएगी।
ये भी पढ़ें : IRCTC Bhutan Tour: भूटान जाने का सुनहरा मौका, सिर्फ इतना लगेगा किराया, जानें IRCTC का ऑफर
इस ट्रेन में 01 AC कोच के1, 2 AC कोच केे 2, 3 AC कोच के 6, 11 स्लीपर कोच, 2 जनरल कोच और 2 SLRD समेत कुल 24 कोच होंगे। यह ट्रेन रास्ते में सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, छिवकी, मिर्ज़ापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
बता दें कि होली स्पेशल ट्रेन संख्या 01705 जबलपुर से दानापुर स्पेशल ट्रेन 19 और 26 मार्च 2024 को जबलपुर से 19:45 बजे रवाना होकर 20:23 बजे सिहोरा रोड, 21:20 बजे कटनी, 22:10 बजे मैहर, ट्रेन अगले दिन 22:40 बजेसतना पहुंचेगी। 01:55 और 08:45 बजे प्रयागराज छिवकी दानापुर स्टेशन पर पहुंचेगी।
साथ ही बता दें कि ट्रेन संख्या 01706 दानापुर से जबलपुर स्पेशल ट्रेन 20 और 27 मार्च 2024 को सुबह 11:45 बजे दानापुर स्टेशन से रवाना होगी और 18:30 बजे प्रयागराज छिवकी, 23:45 बजे सतना और अगले दिन मैहर स्टेशन पहुंचेगी। फिर कटनी 02:30 बजे, सिहोरा रोड 03:13 बजे और भोर में 04:15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…
India News MP (इंडिया न्यूज़), NCPCR On Illegal Madrasas: मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Train Derailments: मध्य प्रदेश के कछपुरा स्टेशन के पास रविवार…