India News (इंडिया न्यूज़), Ats Raids In Mp, भोपाल: मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड की छापेमारी में गिरफ्तार किए गए आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के सदस्यों से पूछताछ लगातार जारी है। वहीं प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि जांच टीम मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है। उन्होंने कहा कि देश में इस तरह का मामला पहली बार आया है। एक अलग तरह का नेक्सेस चल रहा है। जल्द ही मामले में बड़ा खुलासा होगा।
अभी हाल ही में खुलासा हुआ था कि भोपाल में पकड़े गए हिज्ब-उत-तहरीर के 16 में से 8 सदस्य हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम बने है। जिनमें राजधानी भोपाल से पकड़े गए 10 में से 5 लड़कों ने भी इस्लाम कबूला था। बताया जा रहा है कि इनका ब्रेन वॉश किया गया था। धर्मांतरण करने वाले तीन लोग दूसरे राज्यों से हैं। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि प्रदेश की धरती पर लव-जिहाद का कुचक्र नहीं चलने देंगे और राज्य में केरल स्टोरी नहीं बनने देंगे।
ये भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, किरेन रिजिजू नहीं रहे कानून मंत्री, जानें पूरा मामला
दरअसल नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और ATS ने कल भोपाल से 10, छिन्दवाड़ा से 1 और हैदराबाद से 5 हिज़्ब-उत-तहरीर के सदस्यों को पकड़ा था। जिनके पास से संदिग्ध दस्तावेज और देश विरोधी सामग्री जब्त की गई थी। जिससे यह पता चलता है कि हिज्ब उत-तहरीर (एचयूटी)/तहरीक-ए-खिलाफत संगठन के उपरोक्त सदस्यों का उद्देश्य देश के लोगों को भड़काकर भारत में इस्लामी शरिया कानून स्थापित करना था। फिलहाल 19 मई तक यह 16 संदिग्ध आतंकी एटीएस के रिमांड पर है।
ये भी पढ़ें: Congress’s focus on Malwa: मालवा पर कांग्रेस का ‘फोकस’, क्या कांग्रेस इस चुनाव लहरा पाएगी जीत का परचम ?