होम / सिंधिया समर्थक बैजनाथ की घर वापसी, कमल छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ!

सिंधिया समर्थक बैजनाथ की घर वापसी, कमल छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ!

• LAST UPDATED : June 14, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Baijnath Yadav joined Congress, भोपाल: मध्यप्रदेश एक चुनावी राज्य है। जहां चुनाव से पहले राजनीति के गलियारों में सियासी हलचल मची हुई है। जिसक चलते प्रदेश में सियासी दलों का दल बदल दौर जारी है। इसी कड़ी में प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पहले एमपी में बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है। क्योंकि ग्वालियर-चंबल के जाने-माने नेता और शिवपुरी जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष बैजनाथ ने  आज बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। बैजनाथ सिंधिया समर्थक माने जाते थे। लेकिन अब उन्होंने घर वापसी कर ली है। यानि बैजनाथ अपने पुराने दल कांग्रेस में शामिल हो गए है।

शिवपुरी पूर्व जिला पंचायत बैजनाथ यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ सांसद दिग्विजय सिंह और अरुण यादव मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली। बैजनाथ यादव ने बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ आज कांग्रेस का दामन थाम ही लिया।

बीजेपी में नहीं होती है बैजनाथ सिंह यादव की पूछपरख 

बता दें कि साल 2020 में हुए दल-बदल के चलते बैजनाथ सिंह यादव ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। लेकिन बीजेपी में अपनी उपेक्षा होने लगी। बीजेपी में उन्हें केवल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाया गया। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी उनकी पट नहीं रही है।

बैजनाथ की नहीं खा रही सिंधिया खेमे से पटरी

बैजनाथ सिंह यादव शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सीट से टिकट चाहते  खे । सूत्रों का कहना है कि ज्योतिरादित्य अपने समर्थक महेंद्र सिंह यादव को कोलारस में ज्यादा प्रमोट कर रहे हैं। इसलिए बैजनाथ सिंह को सिंधिया खेमे से नाराजगी है। वैसे बैजनाथ सिंह यादव की पत्नी कमला यादव शिवपुरी की जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं। इसके अलावा बैजनाथ सिंह यादव कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Politics: चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने प्रदेश भर में शुरू की “टिफिन पॉलिटिक्स”, कांग्रेस ने उठाए सवाल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube