होम / नर्सिंग होम एक्ट का सम्मान किए बिना धड़ल्ले से चल रहे अस्पताल! झोलाछाप डॉक्टर कर रहें इलाज

नर्सिंग होम एक्ट का सम्मान किए बिना धड़ल्ले से चल रहे अस्पताल! झोलाछाप डॉक्टर कर रहें इलाज

• LAST UPDATED : August 12, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) Nursing Home Act, इंदौर:गोरख का व्यवसाय वर्तमान में क्षेत्र में अस्पतालों, पैथोलॉजी प्रयोगशालाओं और निदान केंद्रों के साथ फल-फूल रहा है। नर्सिंग होम एक्ट का सम्मान किए बिना धड़ल्ले से अस्पताल चलाए जाते हैं। किराए के सर्जनों और एनेस्थेसियोलॉजिस्टों की मदद से अस्पताल प्रबंधन मरीजों के रिश्तेदारों से मोटी रकम वसूलता है। अनुभवहीन और अयोग्य नर्सों से काम लिया जा रहा है।

लापरवाही की सारे हदें पार

कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी, राजस्व व पुलिस की टीम पहुंचकर अवैध रूप से संचालित माँ कर्मा हॉस्पिटल को सील कर दिए गय है। यह अस्पताल बिना लाइसेंस के संचालित किया जा रहा था। जहां बिना डॉक्टरों के दो पोस्ट आपरेट मरीजो का ईलाज चल रहा था।

झोलाछाप डॉक्टर कर रहें इलाज

जैसे ही अस्पताल में जांच अधिकारियों की टीम पंहुची अस्पताल प्रंबधन और वहां के डॉक्टर बिना नर्सिंग कोर्स किये नर्स और कम्पाउंडर के भरोसे मरीजों को छोड़कर गायब हो गए। वहीं मरीजों के परिजनों ने बताया कि गांव के झोलाछाप डॉक्टर ने इस अस्पताल में अच्छे  ईलाज की गारंटी देकर भर्ती कराया है। यहां के डॉक्टर मरीजों को 10 हजार रुपये में ठीक करने का झांसा देकर हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया  और अब तक परिवार चार दिनों में 60हजार रुपये जमा करा चुका है।

ये भी पढ़े: पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति का बड़ा निर्णय! छोटे कपड़े पहने वालों के प्रवेश पर ब्रेक

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube