India News (इंडिया न्यूज़), mp news, भोपाल: एमपी में एक ऐसी सड़क है। जिसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी को राज्यसभा में माफी मांगनी पड़ी। दरअसल ये सड़क सीधी-सिंगरोली नेशनल हाईवे नंबर 39 है। जिसका निर्माण पिछले 15 साले से जारी है। लेकिन अब तक यह पूरा नहीं हो पाया है।
इसी के साथ पिछले दो दिन से हो रही बारिश के चलते पूरे नेशनल हाईवे कीचड़-कीचड़ हो गया है। जिसके चलते सड़क पर कई गाड़ीयां या तो फंस जाती है या तो पलट जाती हैं।
बता दें कि रीवा से रांची को जोड़ने वाला सीधी-सिंगरौली नेशनल हाईवे 39 की लंबाई 110 किलोमीटर है। जिसका कार्य पहले गैमन इंडिया कंपनी को मिला था। लेकिन बीच में ही कंपनी काम को अधूरा छोड़कर चली गई। वहीं दोबारा इसका टेंडर हुआ तो तिरुपति कंस्ट्रक्शन कंपनी 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी काम पूरा नहीं कर सकी है।
राजा सभा के सांसद अजय प्रताप सिंह ने कल राज्य सभा में यह मुद्दा उठाया और नितिन गडकरी ने कहा कि वह खुद इसे लेकर बहुत दोषी महसूस करते हैं। क्योंकि इस सड़क का निर्माण 15 वर्षों से चल रहा है। टेंडर रद्द होने के कारण काफी दिक्कतों के बाद दोबारा टेंडर किया गया और उसके बाद जितने भी ठेकेदार आये, वे शेड्यूल के मुताबिक काम नहीं कर पाये। लेकिन नितिन गडकरी का दावा है कि दिसंबर 2023 तक 99% काम पूरा हो जाएगा।
ये भी पढ़े: MP Weather Today: एमपी में नहीं थम रहा बारिश का दौर, आज 13 जिलों में रेड अलर्ट!
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…