होम / IAS Niaz Khan Controversy एमपी के शिक्षा मंत्री ने लगाए आईएएस पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप

IAS Niaz Khan Controversy एमपी के शिक्षा मंत्री ने लगाए आईएएस पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप

• LAST UPDATED : March 20, 2022

IAS Niaz Khan Controversy

इंडिया न्यूज़, भोपाल:

IAS Niaz Khan Controversy  द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)फिल्म को लेकर मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी नियाज खान ने कुछ दिनों पहले ट्वीट किया था, जिस पर अब सियासत गरमाने लगी है। नियाज खान पर राज्य के चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग(State Medical and Education Minister Vishwas Sarang) और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा (former Pro-tem Speaker Rameshwar Sharma have made serious allegations against Niyaz Khan)गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अधिकारी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। जवाब में नियाज ने कहा है कि मुझे बोलने की आजादी है, लेकिन मेरे ट्वीट से किसी तरह का आतंक नहीं फैल रहा है फिर नेता मुझसे किस बात का स्पष्टीकरण मांग रहे हैं। नियाज खान बोले की मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं।

IAS Niaz Khan Controversy

IAS Niaz Khan Controversy

कट्टरवादी कर रहे कुरान का दुरुपयोग

नियाज खान ने आतंकवाद पर बोलते हुए कहा है कि मैंने कुरान पढ़ी है। इसमें कहीं भी आतंकवाद का जिक्र नहीं है। कुरान में लिखा गया है कि यदि आप अच्छाई के लिए काम कर रहे हो और कोई आपको नुकसान पहुंचाना चाहता है तो उसके खिलाफ जेहाद करिए। यदि कोई आपका धर्म नहीं मानता तो उसको कोई नुकसान नहीं पहुंचाएं। विदेशी कट्टरपंथी संगठनों समेत कश्मीरी संगठनों का हवाला देते हुए नियाज खान बोले कि कुरान की गलत व्याख्या करके मुस्लिम युवकों का ब्रेन वॉश करके उन्हें कट्टरवाद के रास्ते धकेला जा रहा है, जो कि सही नहीं है।

कट्टरवादी कर रहे कुरान का दुरुपयोग

कट्टरवादी कर रहे कुरान का दुरुपयोग

Read More:Terrorist Attacks in Kashmir सवा घंटे में तीन हमलों में सेना के दो जवान घायल

नौकरी का त्याग कर समाज के प्रति कार्य करने को प्रतिबद्ध

एक सवाल के जवाब में नियाज खान ने कहा कि देश की एकता और समाज में जहर फैलाने वालों के खिलाफ यदि नौकरी छोड़ मैंदान में भी उतरना पड़ा तो पीछे नहीं हटूंगा। मैं 7 किताबों का लेखन कर चुका हूं। संवेदनशील मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करने का मुझे भी पूरा अधिकार संविधान से मिला हुआ है। कश्मीर फाइल्स फिल्म पर बोलते हुए आईएएस ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म मैंने देखी नहीं है लेकिन उसकी कहानी जरूर पढ़ी ह। नियाज खान का मानना है कि फिल्म निमार्ता अक्सर लोगों की भावनाओं का फायदा उठाते हुए पैसा कमाने की होड़ में रहते हैं। अगर कश्मीर फाइल्स फिल्म का उद्देश्य कश्मीरियों के दु:ख को सामने लाना ही है तो क्यों नहीं फिल्म निर्माण की लागत निकालकर बचत की पूरी रकम को कश्मीरियों के विस्थापन और बच्चों के एजुकेशन पर लगा देते।

नौकरी का त्याग कर समाज के प्रति कार्य करने को प्रतिबद्ध

नौकरी का त्याग कर समाज के प्रति कार्य करने को प्रतिबद्ध

Read More:Terror Alert in Madhya Pardesh पकड़े गए आतंकियों के कहां कहां जुड़े हैं तार , एसआईटी करेगी जांच

Connect With Us : Twitter Facebook