India News (इंडिया न्यूज़), ICC World Cup 2023: मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले नितिन मेनन ने एक बार फिर से प्रदेश का नाम रौशन किया है। अगले महीने से आयोजित होने वाली विश्व कप के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा देश से एकमात्र अंपायर का चयन किया गया है। नितिन मेनन विश्व कप के पहले मैच के लिए मैदानी अंपायर के रुप में नियुक्त किए गए हैं। बता दें कि पहला मुकाबला पांच अक्टूबर को अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होना है।
बता दें कि अभी आईसीसी ने सभी मैचों के लिए अंपायरो की नियुक्ति नहीं की है। सूत्रों की मानें तो नितिन को पूरे विश्व कफ के दौरान लगभग 7 मौचों की जिम्मेदारी मिलने की संभावना है। अगर नितिन को यह मौका मिला तो नितिन अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में फैसला सुनाने वाले भारतीय अंपायर का रिकार्ड बना लेंगे। अभी ये रिकार्ड पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस. वेंकटराघवन के नाम है। बता दें कि नितीन ने इससे पहले भी कई मौकों पर अंपायरिंग की है।
मध्यप्रदेश के मूल निवासी नितिन मेनन आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल देश के एकमात्र अंपायर हैं। वहीं नितिन के पिता नरेंद्र मेनन ने भी क्रिकेट जगत में अपना योगदान दिया है। उन्होंने भी कई अंतरर्राष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग किया है। नितिन ने अबतक 20 टेस्ट, 40 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच और 93 आइपीएल मैचों में अंपायरिंग किया हैं। इससे पहले दाएं हाथ के बल्लेबाज नितिन लिस्ट ए क्रिकेट टीम में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चके हैं।
Also Read: आम आदमी पार्टी ने जारी किया 10 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे मिला पहला मौका