होम / इंडियन आर्मी में जाने का सपना टूटा तो दे दी जान, जाने पूरा मामला

इंडियन आर्मी में जाने का सपना टूटा तो दे दी जान, जाने पूरा मामला

• LAST UPDATED : February 28, 2023

मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से एक खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि इंडियन आर्मी की तैयारी में लगे एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। युवक ने सुसाइड करने से पहले अपने सोशल मिडिया प्रोफाइल पर कई स्टेटस भी डाल चुका था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। अभी शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

  • पेड़ से लटका मिला शव
  • सुसाइड नोट में किया अधूरे सपने का जिक्र
  • दोस्तों ने कहा- हम सब में सबसे आगे था केदार

पेड़ से लटका मिला शव

शिवपुरी जिले के करौंदी क्षेत्र में रहने वाला 21 वर्षीय केदार पाल का सपना था कि वो आर्मी में भर्ती हो जाए। लेकिन लंबे समय से तैयारी करने के बाबजुद भी उसका चयन नही हो पा रहा था। हर दिन केदार सुबह दौरने के लिए जाता था। घटना वाले दिन भी वो हर रोज की तरह दौरने निकला था। लेकिन कुछ देर बाल पुलिस को उसके घर से लगभग 200 मीटर दूर पेड़ पर शव लटका मिला।

सुसाइड नोट में किया अधूरे सपने का जिक्र

मेरे सभी आर्मी वाले भाइयों को जय हिंद, भाइयों पिछले कई दिनों से मैं अपने आपको संभाल नहीं पा रहा हूं। मुझे दिन रात एक ही बात खाई जा रही है। मैं पिछले कई वर्षों से आर्मी की तैयारी कर रहा था, लेकिन कोई फायदा नहीं निकला। मैं अपने आपको संभाल नहीं पा रहा हूं। लव यू आर्मी, जय हिंद भाइयों। बता दें आगामी समय में होने वाली अग्निवीर की भर्ती में केदार अपने ओवर एज के चलते अपना फॉर्म नहीं डाल पाया था। जिससे वो बेहद दुखी था।

दोस्तों ने कहा- हम सब में सबसे आगे था केदार

केदार के दोस्त ने बताया कि हम सब साथ में आर्मी की तैयारी में लगे थें। केदार के दो भाई और दो बहने हैं और उनके पिता किसान हैं। वो बहुत दिनो से तैयारी में लगा था। उसकी दौड़ हम सब में सबसे बेहतर थी। कुछ समय पहले अग्निवीर की भर्ती में भी गया था, लेकिन वहां एज लिमिट के कारण उसे बाहर कर दिया गया था। तब वो बहुत रोया था। हाल ही में उसने एसएसडी-जीडी की परीक्षा दी थी। जिसका परिणाम अब तक नहीं आया है।

ये भी पढ़े- https://indianewsmp.com/madhya-pradesh/a-bus-full-of-49-people-collided-with-a-truck-on-the-way-to-overtake/