होम / Illegal Hostels: नगर निगम का बड़ा कदम, 3 अवैध हॉस्टलों पर चलाया बुल्डोजर

Illegal Hostels: नगर निगम का बड़ा कदम, 3 अवैध हॉस्टलों पर चलाया बुल्डोजर

• LAST UPDATED : July 2, 2024

India News (इंडिया न्यूज़) Illegal Hostels: नगर निगम का बड़ा कदम, 3 अवैध हॉस्टलों पर चलाया बुल्डोजर  मध्य प्रदेश इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमे नगर निगम की रिमूवल गैंग ने तीन अवैध हॉस्टलों पर प्रशासन के कहने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। एक हॉस्टल बनकर तैयार हो चूका था जिसमे कुल 30 कमरे बनाए गए थे और बाकि दो हॉस्टलों का निरक्षण बाकी था। जानकारी के मुताबिक इन हॉस्टलों का निर्माण अवैध तरीके से किया जा रहा था। आपको बता दे की सुबह 6 बजे ही प्रशासनिक अमला इन हॉस्टलों को तोड़ने पहुंच गया और बिना किसी देरी के यह कार्य शुरू कर दिया।

Read More: Love Jihad: हिंदू बनकर लड़की से की दोस्ती, धर्म परिवर्तन का डाला दबाव

तोड़ने से पहले नोटिस दिया गया था

इस कदम से पहले हॉस्टलों को नोटिस भी दिया गया था जिसकी तिथि खत्म हो जाने के बाद नगर निगम ने यह कदम उठाया। प्रशासन ने पहले ही हॉस्टल मालिकों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी थी, लेकिन उन्होंने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया, जिसके बाद मजबूरन सुबह की कार्रवाई में प्रशासन ने पुलिस बल की उपस्थिति में तीनों अवैध हॉस्टलों को गिरा दिया। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का समर्थन किया और इसे सराहनीय कदम बताया। जानकारी के मुताबिक अवैध निर्माणों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। प्रशासन ने यह भी आश्वासन दिया है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी ताकि अवैध निर्माणों पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जा सके।

Read More: Rahul Gandhi: लक्ष्मण सिंह ने राहुल के बयान को बताया अशोभनीय, सीख देते हुए कही बड़ी बात