होम / शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई अहम फ़ैसलों पर लग सकती है मुहर, जानिए क्या हैं मुद्दे

शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई अहम फ़ैसलों पर लग सकती है मुहर, जानिए क्या हैं मुद्दे

• LAST UPDATED : March 21, 2023

Shivraj cabinet meeting: आज शाम 5:30 बजे शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक होगी। यह बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में विधानसभा में होगी। कयास लगाए जा रहे है कि इस बैठक में कई अहम फ़ैसलों पर मुहर लग सकती है।

  • शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक आज
  • शाम 5:30 बजे विधानसभा में होगी शिवराज कैबिनेट की बैठक
  • कैबिनेट में कई अहम फ़ैसलों पर लग सकती है मुहर
  • फसल मुआवज़े और नुक़सान को लेकर भी कैबिनेट में हो सकती है चर्चा
  • मंत्रियों से उनके क्षेत्रों की रिपोर्ट भी ले सकते है सीएम

फसल मुआवज़े और नुक़सान को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है। सीएम मंत्रियों से उनके क्षेत्रों की रिपोर्ट भी ले सकते है।

ये भी पढ़ें: Mental health: मानसिक स्वास्थ्य को तनाव मुक्त रखने के लिए अपनाएं ये तरीके

अस्पताल बनाए जाने पर होगा विचार

जानकारी मिली है कि कैबिनेट बैठक में प्रदेश में 184 नए अस्पताल बनाए जाने पर विचार किया जाएगा। जिनमें एक हज़ार करोड़ की लागत आएगी। बता दें कि अस्पताल बनाए जाने को लेकर आज कैबिनेट में प्रस्ताव लाए जाने की संभावना है। प्रस्ताव के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन भी किया जाएगा।

कई अहम प्रस्ताव हो सकते है पास

कैबिनेट में मध्यभारत हिन्दी सभा को हिंदी भवन के निर्माण के लिए 7 करोड़ रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही मध्य प्रदेश जल निगम में 9 नई परियोजना क्रियान्वयन इकाइयों के लिए नए पद सृजित किए जाने की मंज़ूरी पर भी चर्चा होगी। साथ ही कुंडलपुर और बांदकपुर को पवित्र क्षेत्र घोषित करने को लेकर भी प्रस्ताव लाया जाएगा। जिला सागर बांदरी को नई तस्वीर बनाने आदि के प्रस्तावों को भी मंज़ूरी मिल सकती है। वहीं केंद्रीय नेतृत्व और मंत्री के दौरे को लेकर भी CM मंत्रियों से चर्चा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:‘उमा भारती के बाद अब कैलाश खैर ने किया धीरेंद्र शास्त्री के दावे का समर्थन’, जानिए क्या कहा?

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox