होम / शिवराज कैबिनेट की आज अहम बैठक, कई अहम प्रस्ताव हो सकते है पास, जानिए क्या हैं मुद्दे ?

शिवराज कैबिनेट की आज अहम बैठक, कई अहम प्रस्ताव हो सकते है पास, जानिए क्या हैं मुद्दे ?

• LAST UPDATED : April 4, 2023

Shivraj cabinet meeting: आज भोपाल में शिवराज कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होगी। बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। जानकारी मिली है कि यह कैबिनेट बैठक 11 बजे शुरू होगी। बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में होगी। कयास लगाए जा रहे है कि इस बैठक में कई अहम फ़ैसलों पर मुहर लग सकती है।

  • शिवराज कैबिनेट की बैठक आज
  • कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
  • शाम 11 बजे मंत्रालय में होगी शिवराज कैबिनेट की बैठक

इन प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा

कैबिनेट में एमपी में सूट हो होने वाले वेब सीरीज और फिल्मों को मिलने वाली रियायत खत्म करने का प्रस्ताव जाएगा। इसके साथ ही सरकारी हेलीकॉप्टर 2 करोड़ 36 लाख रुपए में हेलीकॉप्टर बेल – 430को बेचने पर भी फैसला हो सकता है। शिवराज कैबिनेट में बुधनी में नवीन चिकित्सा महाविद्यालय खोलने के फैसलों को भी  मंजूरी मिल सकती है। खाद्य विभाग गेंहू उपार्जन पर खर्च होने वाली राशि के आवंटन के प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है।

कई अहम प्रस्ताव हो सकते है पास

714 कोड की लागत से खुलेगा बुधनी तहसील में मेडिकल कॉलेज। यह पहला ऐसा मेडिकल कॉलेज होगा जो तहसील में खोला जाएगा। भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत को इंदौर में 10,000 शासकीय भूमि आवंटित किए जाने पर फैसला पास हो सकता है। पीएम फॉर राइजिंग इंडिया स्कूल को लेकर आएगा फैसला। जो सभी जिलों में मॉडल स्कूल की तर्ज पर खोले जाएंगे। एकात्मक शिक्षण समिति भेसोंदा, तहसील नलखेड़ा के भेसोंदा स्थिति सर्वे 976 में रकबा 0.640 हेक्टेयर और रकबा 0.110 हेक्टेयर कुल 1.3 हेक्टेयर जमीन आवंटित की जाने पर फैसला आ सकता है। साथ ही पर्यटन नीति पर संशोधन का फैसला आएगा।

ये भी पढ़ें:Twitter Logo: नहीं रही ट्विटर की नीली चिड़िया! ‘कुत्ते नि किया रिप्लेसमेंट’, ट्विटर का लोगो बदला