India News (इंडिया न्यूज़), War in MP on Hanuman Lok, भोपाल: आम चुनाव से पहले छिंदवाड़ा में हनुमान जी की मूर्ति स्थापना को लेकर प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है। जिसके चलते दोनों दलों के बीच क्रेडिट वॉर छिड़ गया है। कमलनाथ ने शिरवाज सिंह चौहान के बयान पर पलटवार करते हुए जवाब दिया है।
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा: महावीर बजरंगबली अनादि और अनंत हैं। वह कण-कण में व्याप्त है। हर कोई अपनी क्षमता के अनुसार उनकी सेवा करता है। सभी जानते हैं कि 2014 में मुझे सिमरिया में भारत की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा बनाने का सम्मान मिला था। इसमें कोई प्रशंसा नहीं है, लेकिन ऐसी मान्यता के बारे में अगर शिवराज जी झूठ भी फैलाएंगे तो हनुमान जी स्वयं उनकी निंदा करेंगे।
दरअसल एक इंटरव्यू में जब प्रधानमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा गया कि कमल नाथ कहते हैं कि उन्होंने छिंदवाड़ में हनुमान जी की मूर्ति बनवाई है, तो प्रधानमंत्री ने जवाब दिया कि वह मूर्ति वहां वर्षों पहले से थी। अब अगर कमलनाथ कहें कि लाल किला और कुतुब मीनार उन्होंने भी बनवाया तो मैं क्या कहूं?
Also Read: