Poster War: मध्यप्रदेश की राजनीति में अब तीसरी पार्टी आम – आदमी पार्टी की एंट्री हो चुकी है। जिसके चलते अब आम आदमी पार्टी प्रदेश में सक्रिय होती ही नजर आ रही है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आम आदम पार्टी के कार्यकर्ता ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्थान पर पोस्टर चिपका रहे हैं।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्थान जय विलास पैलेस की दीवारों पर ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ के पोस्टर लगे हैं। ऐसे पोस्टर देखकर लोग हैरान रह गए हैं।
आप ने गुरुवार को मोदी सरकार के खिलाफ ग्वालियर में प्रदर्शन किया है। सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं ने सिंधिया के महल के बाहर यह पोस्टर चिपकाया है। जिसके चलते आम आदमी पार्टी की नेत्री रुचि गुप्ता के नेतृत्व में सबसे पहले फूलबाग चौराहे पर हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। इन पोस्टर पर ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ का स्लोगन लिखा हुआ था। इसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल जय विलास पैलेस के बाहर पहुंच गए।
इस दौरान वहां मौजूद महल के सुरक्षाकर्मियों ने इसका कोई विरोध भी नहीं किया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता महल पर पोस्टर चिपकाने के बाद बड़े आराम से निकल गए। यह पोस्टर महल की दीवारों पर चिपके रह गए। अब यहां से गुजरने वाला हर एक शख्स सिंधिया के महल की दीवारों पर लगे इन पोस्टों को देख हैरान हो रहा है।
ये भी पढ़ें :- जीतू पटवारी ने जारी किया वीडियो, कहा- ‘मैं बीजेपी का दुश्मन नहीं’
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…