India News(इंडिया न्यूज़), Inauguration of FM Radio Stations,MP: प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात (Mann Ki Baat)के 100 एपिसोड पूरे होने के मौके पर देश के 18 राज्यों में और दो केंद्र शासित प्रदेशों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एफएम रेडियो स्टेशनों का उद्घाटन किया है। बता दें कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम मन की बात अगले दो दिन बाद अपना 100वां एपिसोड पूरा कर लेगा। आज के दिन प्रधानमंत्री ने अपनी बात रखते हुए कहा कि रेडियो और FM मेरे लिए बहुत खास है। इससे मेरा रिशता एक श्रोता का भी है, और एक होस्ट का भी है।
आज के दिन मुख्यमंत्री ने 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 84 जिलों में FM का सौगात दिया है। जिसमें मध्यप्रदेश 7 जिलों का नाम शामिल है। बता दें कि इन 7 जिलों में बड़वानी, कटनी, दमोह, सिवनी,, बुरहानपुर, नरसिंहपुर और पन्ना जिला FM रेडियो शुरु की गयी है। बुरहानपुर के क्षेत्रीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का कहना है कि इस FM रेडियो के शुरु होने से क्षेत्र के किसानों को इसका सबसे अधिक लाभ मिलने वाला है। कृषि वैज्ञानिक रेडियो के माध्यम से फसलों को बचाने और पैदावार को बढ़ाने के लिए संवाद करेंगे।
प्रदेश को मिले FM रेडियो के सौगात के लिए प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया है। उन्होंने बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र खजुराहो के पन्ना और कटनी में FM रेडियो कि शुरुआत की गयी है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि रेडियो कम्युनिटी डेवलपमेंट के साथ-साथ शिक्षा और कई प्रकार की सूचनाओं के साथ मनोरंजन का साधन बनेगा।