होम / MP News: सरकार द्वारा स्नातक-व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाली लड़कियों को दिया जा रहा प्रोत्साहन राशि

MP News: सरकार द्वारा स्नातक-व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाली लड़कियों को दिया जा रहा प्रोत्साहन राशि

• LAST UPDATED : June 18, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP News: मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना में स्नातक और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश करने वाली 1477 बालिकाओं को एक करोड़ 85 लाख रुपये की स्कालरशिप का वितरण किया गया है। इस स्कालरशिप का मकसद है कि किसी भी बालिका का पढ़ाई पैसे के कारण आधे रास्ते में ना छूट जाए।

  • उच्च शिक्षा के लिए दी जा रही राशि
  • 1477 बालिकाओं को मिल चुका स्कालरशिप

क्या है अभिनव योजना

बता दें कि एक अप्रैल 2007 में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अभिनव योजना की शुरुआत की गई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य लड़कियों के जन्म के प्रति समाज में सकरात्मक सोच बनाना, बाल विवाह को कम करना एवं लिंग अनुपात में सुधार लाना, बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य-पोषण स्तर में सुधार एवं शत-प्रतिशत शाला प्रवेश और ड्रापआउट में कमी लाना था। अब इस योजना के दायरे को बढ़ा दिया गया है। दायरे को बढ़ाते हुए बालिकाओं की उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी भी राज्य शासन ने अपने कंधे पर ले ली है। जिसके अंदर बेटियों को उच्च शिक्षा के लिये दो किश्त में 25 हजार रुपये दी जा रही है।

लाडली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायत

सरकार द्वारा कुछ अब ग्राम पंचायतों को लाडली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायत घोषित किया जा रहा है। लाडली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायत में शामिल होने के लिए कुछ महत्वपुर्ण मानक तय किया गया है। जैसे की उस ग्राम में एक भी बाल विवाह नहीं किया गया हो, लाडली बालिकाओं का शाला में शत-प्रतिशत प्रवेश हो, उनका पूर्ण टीकाकरण हुआ हो, कोई भी लाडली कुपोषित न हो, ग्राम पंचायत क्षेत्र में अपराध घटित न होना जैसे शर्त शामिल किए गए हैं।

Also Read: Jagannatha Puri yatra: महेश्वर में 20 जून को निकलेगी भगवान जगन्नाथ पुरी की विशाल रथ यात्रा